Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के आईटीआई के दो विद्यार्थियों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

1 min read

रायपुर।श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी रायपुर में दिनांक-12/03/2021 को आईटीआई के विद्यार्थियों के लिए लीक प्रूफ इंजीनियरिंग (Leak Proof-Engineering) मुंबई (महाराष्ट्र) द्वारा कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।

प्लेसमेंट आईटीआई के प्राचार्य श्री आर. एम. पटेल, आईटीआई के संयोजक श्री कमलेश दास, प्लेसमेंट अधिकारी सुश्री शिल्पा रजक एवं लीक प्रूफ इंजीनियरिंग के डिविजनल मैनेजर श्री मृणाल दत्ता के उपस्थिति में संपन्न हुईं। कैम्पस प्लेसमेंट रेसिडेंट सेल्स एंड सर्विस इंजीनियरिंग के पद के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें आई.टी.आई.के मैकेनिकल ब्रांच के विद्यार्थी शामिल हुए।

प्लेसमेंट में साक्षात्कार के माध्यम से श्री खेम सिंह क्षत्रिय एवं श्री चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के प्रति-कुलाधिपति, श्री राजीव माथुर, कुलपति, प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार पाठक, यूनिवर्सिटी के निदेशक श्री अतुल कुमार तिवारी एवं कुलसचिव, श्री वरुण गंजीर, प्राचार्य, आईटीआई श्री आर.एम. पटेल एवं आईटीआई के समस्त संकाय सदस्यों ने शुभकामनाएँ प्रेषित किया।

1 thought on “श्री रावतपुरा सरकार यूनिवर्सिटी के आईटीआई के दो विद्यार्थियों का हुआ कैम्पस प्लेसमेंट

  1. Sweet blog! I found it while surfing around on Yahoo News. Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News? I’ve been trying for a while but I never seem to get there! Many thanks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *