Recent Posts

May 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मैनपुर नगर में कैंडल मार्च 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में मैनपुर में रोष जताया गया
  • विभिन्न संगठनों ने मृतकों को श्रद्धांजलि देने कैंडल मार्च निकाले

गरियाबंद। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में दो दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत से पूरे देश में आक्रोश फैल गया हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में कैंडल मार्च निकाला गया। इसमें आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई। इसमें विभिन्न संगठनों ने अलग-अलग आयोजन किए। नगरवासियों द्वारा हमर मैनपुर चौक पर मोमबत्ती जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया गया। इस दौरान लोगों में आतंकवादी हमले को लेकर भारी आक्रोश और गुस्सा देखने को मिला।

नगर के वरिष्ठ नागरिक वीरेंद्र श्रीवास्तव, गेंदु यादव, शाहिद मेमन ने कहा इस घटना की जितनी भी निंदा किया जाए कम है अब समय आ गया है आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कदम उठाया जाए और उन्हें समूल नष्ट किया जाए उपस्थित लोगों ने इस अमानवीय कृत की कठोर शब्दों में निंदा किया है।

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा लोगों ने कहा कि इस आतंकी घटना के विरोध में देश एकजुट है आतंकवादियों को पनाह दे रहे देश पर कार्रवाई होनी चाहिए कठोर जवाब देना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ नागरिक वीरेंद्र श्रीवास्तव, गेंदु यादव,शाहिद मेमन,सामंत शर्मा,गोविंद पटेल ,त्रिभुवन पटेल, ढलेन्द साहू ,दयाराम यादव, संतु यादव, मनीष पटेल, पोखराज निषाद, डोमार साहू, सोहन नागेश,निहाल नेताम, तनवीर ठाकुर,लिकेश यादव, गजेन्द्र यादव, डोमार पटेल, सौरभ पटेल, पवन जगत, राम भरोसा, राम सिंह नागेश, जीवन राम ठाकुर, खेलन साहू एवं स्थानीय नगर वासी क्षेत्रवासी उपस्थित थे।