Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथों में पारंपरिक हथियार तीर धनुष लेकर विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के ग्रामीणों ने मैनपुर से रायपुर तक पदयात्रा का शुभारंभ किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। आदिवासी विकास खंड मुख्यालय मैनपुर नगर से आज सोमवार को विशेष पिछड़ी आदिवासी कमार जनजाति के सैकड़ो ग्रामीण अपने मांगों को लेकर राजधानी रायपुर तक पदयात्रा का शुभारंभ किया है। इस पदयात्रा का नेतृत्व कमार समाज के अध्यक्ष बनसिंह सोरी कर रहे हैं। बड़ी संख्या में कमार जनजाति के लोग नारेबाजी करते हुए रायपुर के तरफ जा रहे हैं। कमार समाज के अध्यक्ष बनसिंह सोरी ने बताया आदिवासी कमार जनजाति के समस्याओं को लेकर हम लोग यहां पदयात्रा करने मजबूर हो रहे हैं लगातार अपनी मांग को लेकर स्थानीय एवं जिला स्तर के अधिकारियों को आवेदन देते थक चुके हैं।

हमारी मांग पूरा नहीं होने के कारण हम लोग पदयात्रा करने मजबूर हो रहे हैं। राजधानी रायपुर में जाकर राज्यपाल को समाज के समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपेंगे इस दौरान सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं।