बजट – भारत पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था जरूर बदलेगी
1 min readकैट व चैंबर से जुड़े उद्यमियों व व्यापारियों ने केंद्रीय बजट कारोबार जगत के लिए लाभप्रद बताया
राउरकेला। उद्यमियों व व्यापारियों की राष्ट्रीय संस्था कैट व राउरकेला चैंबर आफ कामर्स ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसे उद्यमियों व व्यापारियों के लिए लाभ प्रद बताया। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व राउरकेला चैंबर के पूर्व अध्यक्ष ब्रिजमोहन अग्रवाल ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि अगर निर्धारित समय सीमा पर बजट में की गयी घोषणाओं का क्रियान्वयन किया जाता है तो भारत पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में बदलने में देर नहीं लगेगी। कॉन्फेडरेशन आॅफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट को एक क्रांतिकारी दस्तावेज बताया है, जिसमें व्यापारी समुदाय और एसएमई क्षेत्र को प्राथमिकता में रखा गया है।
बजट में की गई घोषणाओं को अगर एक निश्चित समय सीमा के साथ रणनीतिक तरीके से लागू किया जाए तो निश्चित रूप से भारत को 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था में बदलने में देर नहीं लगेगी बजट घोषणाएं देश में अधिक निर्यात को बढ़ाएंगी और भारत वैश्विक बाजार में अधिक हिस्सेदारी हासिल कर सकेगा। बजट में की गई घोषणाएं देश में घरेलु व्यापार और मैनुफैक्चरिंग को प्रोत्साहित करेंगी। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ब्रिज मोहन अग्रवाल एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सुधाकर पंडा ने बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार ने देश में व्यापार और वाणिज्य को सुव्यवस्थित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। घरेलू विनिर्माण और आंतरिक व्यापार, किफायती आवास, डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने, श्रम कानूनों को सुव्यवस्थित करने, सोशल स्टॉक एक्सचेंज की स्थापना, विभिन्न क्षेत्रों के लिए ब्लू प्रिंट की स्थापना, ग्रामीण भारत को आधुनिक प्रणाली में शामिल करना, कारीगरों को वैश्विक बाजार से जोड़ना गैर बैंकिंग वित्त कंपनियां को महत्व देना बजट की महत्वपूर्ण घोषण हैं जो राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था के लिए गेम चेंजर साबित होंगी।देश भर में बड़े बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार का ध्यान एक और महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो देश के व्यवस्थित विकास के लिए अत्यधिक आवश्यक है। श्रीअग्रवाल और श्री पंडा ने कहा बजट विकासोन्मुखी है और अर्थव्यवस्था के विकास की ओर केंद्रित है। इसी तरह चैंबर ने भी बजट को कारोबार जगत के लिए लाभ प्रद बताया। मोदी सरकार-दो का पहला आम बजट शुक्रवार को देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद मेंं पेश किया। बजट के विभिन्न पहलुओें की समीक्षा व तत्काल विचार विमर्श के लिए चैंबर भवन में निर्वतमान अध्यक्ष शुभ पटनायक की पहल से आम बजट क े सीधा प्रसारण देखने की व्यवस्था की गयी। चैंबर के पदाधिकारियों ने आम बजट को देश हित में बताते हुए चैंबर की ओर से जारी बयान में इसे आम व खास के लिए अच्छा बताया।