Recent Posts

December 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर से कैट अध्यक्ष रोहरा ने की सौजन्य मुलाकात

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। जिले में नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर से गुरुवार को कैट अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने गरियाबंद में पदस्थापना पर पुलिस अधीक्षक का स्वागत व अभिनंदन किया।

मुलाकात के दौरान कैट अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने जिले की व्यापारिक गतिविधियों तथा व्यापारियों से जुड़ी आवश्यकताओं की जानकारी पुलिस अधीक्षक को दी। उन्होंने कानून-व्यवस्था बनाए रखने में व्यापारियों के सहयोग का भी आश्वासन दिया। पुलिस अधीक्षक वेदव्रत सिरमौर ने भी कहा कि जिले में शांति, सुरक्षा और व्यवस्थित व्यापारिक माहौल बनाए रखना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने व्यापारियों से सतत संवाद बनाए रखने की बात कही। इस दौरान विनय दासवानी, प्रतीक सिंह भी उपस्थित थे।