Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम घोषित लड़कियों ने फिर मारी बाजी

1 min read

रायपुर से प्रकाश झा

दिल्ली :सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा का रिजल्ट आज दोपहर 12 बजे घोषित किया गया।इसकी जानकारी खुद बोर्ड ने ट्वीट कर दी है।10वीं के लाखों छात्रों के रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो जाएगा।सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर चेक कर सकेंगे. इसके अलावा छात्र अपना रिजल्ट indiaresults.com और examresults.net जैसे प्राइवेट साइट्स पर भी देख सकते है।

छात्रों को डिजीलॉकर में मार्कशीट दी जाएगी. बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के चलते बोर्ड को 10वीं और 12वीं दोनों की ही परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी. इस बार एक मूल्यांकन नीति के आधार पर ही रिजल्ट तैयार किया गया है।

CBSE 10th Result: ऐसे हासिल करें अपना रोल नंबर

– सबसे पहले सीबीएसई की वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
– यहां रोल नंबर फाइंडर-2021 (ROLL NO. Finder-2021) पर क्लिक करें।
– इसके बाद सर्वर-1 या सर्वर-2 (SERVER-1 or SERVER-2) किसी भी बटन पर क्लिक करें.
– अगले टैब में Continue बटन पर क्लिक करें.
– 10वीं और 12वीं क्लास में से 10वीं को चुनें.
– नीचे पूछी गई जानकारी, जैसे-नाम, पिता का नाम, माता का नाम और जन्मतिथि सही ढंग से भरें.
– फिर सर्च डाटा (Search Data) पर क्लिक करें।
– आपका रोल नंबर आपके सामने है, भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट ले लें

CBSE 10th Result 2021 यूं कर पाएंगे चेक

– सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाएं.
– रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
– यहां मांगी गई जानकारी, जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि भरें
– सबमिट के बटन पर क्लिक करें
– आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा
– रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।

2,00,962 स्टूडेंट्स (कुल परीक्षार्थियों का 4.16 फीसदी) ने 90-95 फीसदी के बीच और 57,824 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी (कुल परीक्षार्थियों का 2.76 फीसदी) से अधिक मार्क्स हासिल किए हैं।

– बोर्ड ने 10वीं 16639 स्टूडेंट्स का रिजल्ट जारी नहीं किया है।

– दिल्ली वेस्ट रीजन 98.74 फीसदी पास प्रतिशत के साथ 14वें और दिल्ली ईस्ट 97.80 फीसदी पास प्रतिशत के साथ 15वें स्थान पर रहा।

लड़कियों का रिजल्ट 99.24 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 98.89 फीसदी रहा। यानी लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से 0.35 फीसदी बेहतर रहा।

– इस वर्ष 99.04 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षा के लिए पंजीकृत 2097128 विद्यार्थियों में से 2076997 विद्यार्थी पास घोषित किए गए हैं। पिछले साल की तरह तिरुवनंतपुरम रीजन का रिजल्ट इस बार भी सबसे अच्छा (99.99) रहा है। पिछले साल 99.28 रहा था। दूसरे स्थान पर बेंगलुरु रीजन (99.96) और तीसरे स्थान पर चेन्नई (99.94) रहा।

अगर किसी छात्र के पास रोल नंबर नहीं है तो https://cbseit.in/cbse/2021/rfinder/landing.aspx पर जाकर अपना रोल नंबर हासिल कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *