Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

केपीएस सरोना में सीबीएसआई स्केटिंग प्रतियोगिता में दिखा उत्साह, 12 राज्यों के लगभग 1200 खिलाड़ी प्रतिभागी ले रहे हिस्सा

1 min read
CBSE Skating Competition at KPS Sarona shows enthusiasm, about 1200 players from 12 states are participating

सी.बी.एस.ई. जोनल (फॉर ईस्ट जोन) स्केटिंग प्रतियोगिता 2022-23, आज दूसरा दिन

रायपुर। राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता का शानदार आगाज की शुरूवात कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के स्केटिंग ग्राउण्ड में कल दिनांक 02.12.2022 से हो चुका है जिसमें 12 राज्यों के लगभग 1200 खिलाड़ी प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

आज के प्रतियोगिता का शुभारंभ ए.जी.एम. श्रीमान नीरज (उपाध्याय हॉस्पिटल रायपुर) के द्वारा किया गया श्रीमान नीरज एवं उपाध्याय हॉस्पिटल के पूरे स्टॉक के द्वारा लगातार दो दिन से स्केटिंग खेल का आयोजन में सुरक्षा प्रदान की जा रही है, जिसमें दो डॉक्टर एम्बुलेंस सहित चौबीस घंटे अपनी सेवा दे रहे हैं। श्रीमान नीरज जी का स्वागत कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना के डायरेक्टर डॉ. राकेश मिश्रा, प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट करके किया गया एवं कृष्णा पब्लिक स्कूल परिवार द्वारा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के छत्तीसगढ़ के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार जैन और सचिन शर्मा जी ब्लॉक अध्यक्ष महंत लक्ष्मीदास वार्ड कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में शामिल हुए। श्री प्रवीण कुमार जैन ने अपने संबोधन में कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना की प्रशंसा करते हुए विभिन्न खेलों में भूमिका की सराहना की और सभी खेल खिलाडिय़ों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामना प्रदान की। कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना द्वारा सभी अतिथियों एवं अन्य गणमान्य नागरिकों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया और सभी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। सी.बी.एस.ई. की फॉर ईस्ट जोन प्रतियोगिता दिनांक 02.12.2022 को 500 मीटर की अलग-अलग आयु वर्ग की बालक एवं बालिकाओं की प्रतियोगिता संपन्न हुई। दिनांक 03.12.2022 को 300 मीटर की अलग-अलग आयु वर्ग बालक एवं बालिका और दिनांक 04.12.2022 को 1000 मीटर की प्रतियोगिता संपन्न कराई जायेगी। सी.बी.एस.ई. बोर्ड की तरफ से ऑब्र्जवर की भूमिका में श्री किशोर भंडारी जी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया और उनकी 12 सदस्यीय टीम निर्णायक की भूमिका में कार्य कर रही है।

प्रतिभागी (खिलाड़ी) जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से दूर – दराज से आकर अपनी प्रतिभा दिखाई एवं जीत अपने नाम की उनके नाम विभिन्न श्रेणियों में निम्नानुसार हैं :
इनलाइन -अंडर 8 गल्र्स(500 मीटर) प्रथम दिव्यांशी पात्रा, द्वितीय तनवी केडिया, तृतीय यशिका अग्रवाल, अंडर 8 ब्वायस प्रथम आग्रह अग्रवाल, द्वितीय पुलकित वर्मा, तृतीय रियांश जैन, अंडर 10 गल्र्स प्रथम आरोही सरकार, द्वितीय हेनरिता कश्यप, तृतीय स्मरण्या सुहानी, अंडर 10 ब्वायस प्रथम ओजस्वी प्रधान, द्वितीय सुप्रतिक कृष्णा, तृतीय ताविश बारला, अंडर 12 गल्र्स, प्रथम आरोही कर्नावत, द्वितीय अलीशा पात्रा, तृतीय तितिक्षा लेंका, अंडर 12 ब्वयास प्रथम पावित्य लोहबरे, द्वितीय सौनक कुंडू, तृतीय अंजनेय एन गुरूयेन, अंडर 14 गल्र्स प्रथम अनिका कर, द्वितीय राधिका केजरीवाल, तृतीय लावण्या जिंदल, अंडर 14 ब्वायस प्रथम ए.आर. देवांश, द्वितीय शैरेयांश परिदा, तृतीय रिद्धिमान बैनर्जी, अंडर 16 गल्र्स प्रथम विधिशा मुुंधरा, द्वितीय मान्या चंद्राकर, तृतीय अनीशा पधी, अंडर 16 ब्वयास बरेन्या रंजन, द्वितीय गर्व केजरीवाल, तृतीय हिमांज्योति शर्मा, अंडर 19 गल्र्स प्रथम वेदांशी अग्रवाल, द्वितीय आराध्या मंजरी देवी, तृतीय निवेदिता नीरज गडे, अंडर 19 ब्वायस आयुष्मान नंदा, द्वितीय झनकृत साँई, तृतीय दिव्यांश साहू।

क्वार्ड :- अंडर 19 गल्र्स (500 मीटर)प्रथम पूजा रॉय, द्वितीय अवनी गुप्ता, तृतीय प्रगति जैन, अंडर 10 क्वार्ड ब्वायस (500 मीटर) प्रथम राजवीर नायक, द्वितीय अभिराज सिंग, शिवांस अग्रवाल। क्वार्ड अंडर 12 ब्वायस (500 मीटर) प्रथम हिमानिश चौधरी, द्वितीय सौमिल बैंग, तृतीय अंतरिक्ष गुंजन। क्वार्ड अंडर 12 गल्र्स (500 मीटर) प्रथम त्रिपदा, द्वितीय दिव्यांश लखानी, तृतीय अनुषका शर्मा। क्वार्ड अंडर 14 ब्वायस (500 मीटर) प्रथम आयुश भट्ट, द्वितीय हर्ष मेघानी, तृतीय शिवम् उपाध्याय।

क्वार्ड अंडर 10 गल्र्स (500 मीटर) प्रथम सनवी तिवारी, द्वितीय आर्या सिंग, तृतीय मायरा जैन। क्वाड अंडर 14 गल्र्स (500 मीटर) प्रथम धन्या गर्ग, द्वितीय वृंदा अग्रवाल, तृतीय पूर्वा ठाकुर, क्वाड अंडर 16 ब्वायस (500 मीटर) प्रथम प्रचुज्य बरूह, द्वितीय दिशीत वर्मा, तृतीय आर्यन प्रसाद। क्वाड अंडर 16 गल्र्स (500 मीटर) प्रथम प्रिशा बहती, द्वितीय नैना वंरधानी, तृतीय प्राप्ती चक्रधारी। क्वाड अंडर 19 ब्वायस प्रथम पुनित मनडेवार, द्वितीय हर्ष अग्रवाल, तृतीय कुशद चक्रवर्ती। सभी विजेता प्रतिभागियो को कृष्णा पब्लिक स्कूल सरोना के डायरेक्टर डॉ. राकेश मिश्रा, एकेडमिक डायरेक्टर श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी, प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा एवं श्रीमान किशोर भंडारी राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग उपाध्यक्ष एवं समस्त कृष्णा पब्लिक स्कूल, सरोना परिवार और समस्त परिजनों के उपस्थिति में हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी।