अनुच्छेद 370 हटाये जाने पर केसिंगा में जश्न-ए-आजादी का माहौल
1 min readकेसिंगा। मोदी सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 तथा 35-ए हटाये जाने तथा संसद में जम्मू-कश्मीर राज्य पुनर्गठन प्रस्ताव पेश किये जाने पर पूरे देश में व्याप्त खुशी के माहौल में स्थानीय लोगों ने भी स्वयं को शरीक़ किया एवं दीवाली-होली एकसाथ मनाये जाने का दृश्य उपस्थित हुआ। शहर में जगह-जगह मिठाई बंटीं एवं आतिशबाजी की गयी। कहीं गुलाल बिखेरा गया, तो कहीं मोदी-शाह जिंदाबाद के नारों की गूँज सुनाई पड़ी।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से नगर भाजपा अध्यक्ष सत्यव्रत दास के नेतृत्व में औपचारिक तौर पर विजय समारोह आयोजित किया गया, जिसमें भी जम कर मिठाइयां बांटी गयीं एवं रंग-ओ-गुलाल के साथ खूब पटाखे फोड़े गये। उक्त कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता परशुराम साहा, बिरधीचन्द जैन, प्रशांत बनर्जी, विभीषण साहू, जुगलकिशोर दीप, सुनील जैन, आनन्द जैन, धरणीधर नायक, कृष्णाअंगिनी त्रिपाठी, बजरंगलाल जैन तथा पिन्टू पटेल सहित तमाम नागरिकों ने भाग लिया। लोग इसे वर्ष 2019 स्वतंत्रता दिवस से ठीक पूर्व केंद्र सरकार द्वारा देशवासियों को प्रदत्त विशेष सौगात के तौर पर देख रहे हैं।