Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CG… स्कूल समय में हुआ बदलाव, देखे आदेश कॉपी

CG... Change in school timings, see order copy

  • रिपोर्ट, प्रकाश झा बिलासपुर

बिलासपुर – जिले में इनदिनों पढ़ रही कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर ने स्कूल समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है। 23 दिसंबर, 2021 से ऑफलाइन क्‍लासेज़ के लिए स्कूल का समय बदल दिया है। अब कक्षाएं सुबह 7.30 बजे की बजाय सुबह 9.30 बजे और 12.45 बजे से लगेंगी। न्यायधानी में अचानक तापमान में आई गिरावट और जिले में बढ़ती ठंड के चलते यह फैसला लिया गया है। बुधवार को बिलासपुर कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार ,दो पाली में संचालित शालाएं सोमवार से शुक्रवार, प्रथम पाली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक प्रातः 9:00 से अपरान्ह 12:30 बजे तक संचालित होगी।

वही दूसरी पाली में हाई एवं हायर सेकेण्डरी अपरान्ह 12:45 से अपरान्ह 4:15 बजे तक संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं इसके अलावा शनिवार को दूसरी पाली में प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक अपरान्ह 12.45 से अपरान्ह 4:15 बजे तक एवं प्रथम पाली में हाई एवं हायर सेकेण्डरी प्रातः 9:00 से अपरान्ह 12:30 बजे तक स्कूलोंं का संचालन किया जाएगा। जबकि एक पाली में संचालित होने वाली शालाएं सोमवार से शुक्रवार अपरान्ह 12:45 से अपरान्ह 4:15 बजे तक एवं शनिवार को प्रातः 9:00 से अपरान्ह 12:30 बजे तक संचालित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *