CG- सरकारी इंग्लिश मीडियम स्कूल 15 जून से
1 min readस्कूल खोलने में दिक्कत होने पर डीपीआई ने 5 दिनों में मांगी जानकारी
रायपुर. स्कूल शिक्षा विभाग और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने जिलों में 15 जून से इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की तैयारी पुन: आरंभ कर दी है. एससीईआरटी के संचालक जितेन्द्र शुक्ला ने कलेक्टरों को पत्र लिखकर कहा है कि पूर्व में इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ करने के लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया होगा. 15 जून से स्कूल प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है. जहां स्कूल खोलने में दिक्कतें आ रही है, वहां के कलेक्टरों से 5 दिनों के भीतर जानकारी मांगी गई है. प्रदेश के प्रत्येक जिले और खासकर बड़े शहरों में नए शिक्षा सत्र से पहली से बारहवीं तक इंग्लिश मीडियम स्कूल खोले जाने हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में मिल रही छूट को देखते हुए अब इंग्लिश स्कूल खोलने की प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. ऐसे में तय तिथि में स्कूल खोलने की आवश्यक तैयारी आरंभ कर ली जाए. यदि किन्हीं कारणों से इंग्लिश स्कूल प्रारंभ नहीं हो पा रहे हों तो उसकी जानकारी 5 दिनों के भीतर उपलब्ध कराई जाए. उन्होंने कलेक्टरों से कहा है कि कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए स्कूल के लिए जरूरी अधोसंरचना का कार्य प्रारंभ कर लिया जाए.
39 स्कूलों का चयन