Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

CG- छोटे-छोटे गांवों को मिली नलजल योजना की सौगात

1 min read
Small villages got the gift of Naljal Yojana

2.45 करोड़ रूपए की सात नलजल योजना स्वीकृत
रायपुर, 9 अप्रैल 2020/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा अब छोटे-छोटे गांवों को भी नलजल योजना की सौगात दी जा रही है। जिसके तहत कांकेर और मुंगेली जिले के सात गांवों में नलजल योजना के लिए 2 करोड़ 45 लाख 79 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कांकेर जिले के नरहरपुर विकासखंड के भनसुली में 22.63 लाख, नवडबरी में 24.11 लाख तथा डोमपदर में 21.16 लाख और कांकेर विकासखंड के बागाडोर गांव में 29.23 लाख लागत की चार नलजल योजना स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार मुंगेली जिले के लोरमी विकासखंड के धरमपुरा में 49.97 लाख और सेमरसल गांव में 48.71 लाख तथा पथरिया विकासखंड के परसदा गांव में 49.98 लाख रूपए की लागत से तीन नलजल योजना स्वीकृत की गई हैं। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख अभियंता द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी योजनाओं को समय-सीमा में पूर्ण कर योजना का लाभ ग्रामीण जनता को शीघ्र प्रदान कराया जाना सुनिश्चित करें और मैदानी स्तर पर कार्य के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...