Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कास्य पदक जीतने पर चेंबर अध्यक्ष प्रकाश रोहरा ने दी कलेक्टर दीपक अग्रवाल को बधाई

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। हाल में ही दक्षिण कोरिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय वुड बॉल प्रतियोगिता में भारत के लिए कास्य पदक जीतने पर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रकाश चंद रोहरा ने कलेक्टर एवं वुड बॉल टीम के कप्तान दीपक अग्रवाल को सौजन्य मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। देश के लिए कास्य पदक जीतने पर पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनन्दन भी किया।

इस अवसर पर चेंबर अध्यक्ष रोहरा ने कहा कि कलेक्टर दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं में बेहतर प्रदर्शन कर गरियाबंद और देश का नाम रोशन किया है। वे कुशल प्रशासनिक नेतृत्वकर्ता तो है ही खेल में भी उन्होंने अपने कुशल नेतृत्व का प्रभावित किया। उन्होंने आगे की बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।

उल्लेखनीय है की कलेक्टर दीपक अग्रवाल सात सदस्यीय टीम के साथ दक्षिण कोरिया के डोंघी में आयोजित अंतराष्ट्रीय वुड बॉल प्रतियोगिता में शामिल रहे। भारतीय टीम ने यहां अपने उत्कृष्ठ प्रदर्शन से सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। इस टीम को कलेक्टर दीपक अग्रवाल ही लीड कर रहे थे।