अगले 2 दिनों में छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना: मौसम विभाग
1 min read- बिलासपुर/प्रकाश झा
छत्तीसगढ़ में अगले दो-तीन दिनों तक हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है। मानसून का सीजन खत्म हो गया है, लेकिन मानसून की विदाई नहीं होने के कारण यह पोस्ट मानसून की बारिश कही जाएगी।
मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी और छत्तीसगढ़ के ऊपर बने सिस्टम की वजह से बारिश होगी। इस वजह से मानसून की विदाई भी प्रभावित होगी।
उत्तरप्रदेश, राजस्थान और मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून लौट चुका है। उत्तर-पूर्वी हवा धीरे-धीरे सक्रिय होने से ठंड बढ़ेगी, लेकिन उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे ओडिशा और उत्तर आंध्रप्रदेश में एक निम्न दाब का क्षेत्र है।