Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनधन योजना से आर्थिक सामाजिक जीवन में आया बदलाव: रूपसिंग साहू

1 min read

मुड़ागांव (कोरासी)

गरियाबंद जिला के रुपसिगं साहू सामाजिक कार्यकर्ता एवं कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ युवा प्रकोष्ठ रायपुर संभाग ने प्रधानमंत्री जन धन योजना की छठवी वर्षगांठ के अवसर पर श्री साहू ने इस ऐतिहासिक योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति धन्यवाद एवं आभार जताते हुए कहा कि जनधन खाता ने न सिर्फ लोगों के आर्थिक जीवन पल की सामाजिक जीवन में भी ऐतिहासिक परिवर्तन लाया है.

इस योजना के कारण वैश्विक महामारी कोरोनावायरस जैसे बुरे विपरीत परिस्थितियों में भी लोगों तक आर्थिक सहायता पहुंची है जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूर दृष्टि का ही परिणाम है. श्री साहू ने कहा जनधन खाता की वजह से ही समाजिक सुरक्षा पेंशन प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री दुर्घटना बीमा योजना सहित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजना सब्सिडी की योजनाएं मनरेगा आदि का भुगतान गरीब वंचित और देश के अंतिम छोर में खड़े अंतिम व्यक्ति तक को मदद मिली है.

सरकार की योजनाएं ऐसी होनी चाहिए जो समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक पहुंचे प्रधानमंत्री जनधन योजना एक ऐसी योजना है जो समाज के गरीब वंचित लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से मजबूत किया है. छत्तीसगढ़ में लगभग डेढ़ करोड़ जनधन खाते खोले जा चुके हैं केंद्र सरकार के इस महाती योजना से पूरे भारत में गांव गरीब किसान तक योजना का लाभ मिल रहा है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को किसान की खेत गरीब की पेट के चिंता रहते हैं यह योजना से आज भारत जैसे विश्व में कोरोनावायरस कोविड-19 महामारी से स्वास्थ्य सेवा एवं गरीबों की पेट की चिंता करने की अगर पहल किया है तो भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने किया है. आने वाले समय में पूरे भारत में एक सार्थक पहल होगा जो इस योजना में गांव गरीब किसान तक पहुंचेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *