सांसद खेलकूद प्रतियोगिता मैनपुर में अव्यवस्था – खिलाड़ियों को पीने के लिए पानी नसीब नहीं, शिक्षकों ने सहयोग राशि एकत्र कर भोजन की व्यवस्था की
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- खाद्य विभाग ने बच्चों को राशन देने से हाथ खड़ा किया, पीएचई ने बच्चों को पानी तक नहीं पिलाया
- मैनपुर एसडीएम ने एक सप्ताह पहले जनपद में सभी विभाग की बैठक लेकर खेलकूद प्रतियोगिता सफल संचालन के लिए दिया था निर्देश
गरियाबंद । मैनपुर में ब्लाॅक स्तरीय सांसद खेल महोत्सव का आयोजन मंगलवार से किया जा रहा है लेकिन इस खेल महोत्सव में अव्यवस्था के चलते प्रतिभागी बच्चों को पीने के लिए पानी तक नसीब नहीं हो पा रहा है और तो और संकुल समन्वयकों, शिक्षकों ने आपस में चंदा एकत्र कर बच्चो के लिए भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं जबकि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर तुलसीदास मरकाम द्वारा जनपद पंचायत मैनपुर में बैठक लेकर सभी विभागों को जिम्मेदारी सौंपा था लेकिन जिन विभागो को जो महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी।

वह खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान अपना हाथ खड़ा दिये। अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ दिये जिसके कारण खेलकूद में तैनात शिक्षकों और संकुल समन्वयकों द्वारा अपने स्कूली बच्चो के लिए भोजन पानी की व्यवस्था किया जा रहा है।
गरियाबंद जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 03 किमी दूर भाठीगढ़ स्थित मीनी पैरी स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव 2025-26 ब्लाॅक स्तरीय का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक किया जाना है इस खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र से लगभग 100 किमी की दूरी से छात्र -छात्राएं सैकड़ों की संख्या में भाठीगढ़ खेल स्टेडियम पहुंचे हुए हैं। पहली बार सांसद खेल महोत्सव के आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा था लेकिन सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में फंड की कमी एक ऐसी समस्या है जिसका सामना प्रतिभागी बच्चो को करना पड़ रहा है जबकि केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा खेलो इंडिया जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से खेल के लिए बजट बढ़ाया गया है फिर भी जमीनी स्तर पर कुछ भी संसाधन उपलब्ध नहीं हो रहा है। और तो और मैनपुर ब्लाॅक स्तर सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कोई भी बजट उपलब्ध नही कराई गई है।
खेल प्रतियोगिता के आयोजन में धन की कमी के चलते इस आयोजन को सफल बनाने एक बड़ी चुनौती का सामना आयोजको को करना पड़ रहा है। सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में बैडमिंटन, 100 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, गोला फेक, भाला फेक, लंबी कूद, उंची कूद, गेड़ी दौड़, कबड्डी, खोखो, बाॅलीबाल जैसे विभिन्न खेलो का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भाठीगढ़, गिरहोला, गोपालपुर, मैनपुर, जिड़ार, कुल्हाड़ीघाट, झरियाबाहरा, शोभा, गोना, भुतबेड़ा, गरहाडीह, गौरगांव, तौरेंगा, धुरवागुड़ी, उदंती, इंदागांव, बरगांव, डुमाघाट, सगड़ा, मंदागमुड़ा, सरनाबहल, धनौरा, चिखली, मुड़गेलमाल, अमलीपदर, उरमाल, मुड़ागांव, काण्डेकेला, पदमपुर, गोहरापदर, झरगांव, बुरजाबहल, तेतलखुटी, बजाड़ी, मुचबहल, आड़पाथर सहित पूरे विकासखण्ड क्षेत्र से सैकड़ो की संख्या में खेल प्रतिभागी पहुंच रहे हैं।
खाद्य विभाग ने चावल देने से हाथ खड़ा किया – सांसद खेल महोत्सव को सफल बनाने के लिए एक सप्ताह पहले ही मैनपुर में एसडीएम ने बैठक लेकर कई विभागो को इसकी जिम्मेदारी सौपी थी जिसमें भोजन की व्यवस्था खाद्य विभाग को दिया गया था लेकिन प्रतियोगिता के दिन खाद्य विभाग द्वारा चांवल देने से हाथ खड़ा कर दिया जिसके कारण हड़कंप मच गई। मैनपुर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल ने तत्काल व्यवस्था को संभाला तथा संकुल समन्वयक व शिक्षकों ने चंदा धनराशि एकत्र कर सैकड़ों बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था अपने द्वारा कर रहे है।
पीएचई विभाग भी नहीं किया व्यवस्था- सांसद खेल महोत्सव में बच्चो को पानी पिलाने की जिम्मेदारी पीएचई विभाग को दिया गया था और दो पानी का टैंकर खेल मैदान में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था लेकिन पीएचई विभाग भी बच्चो के लिए पानी तक की व्यवस्था नहीं कर पाई जिसके कारण शिक्षकों ने पानी पाउच मंगाकर बच्चों को पानी की व्यवस्था कराई।
- मैनपुर एसडीएम एवं बीईओ और शिक्षकों ने उठाई जिम्मेदारी
पहली बार सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इतने बड़े खेल आयोजन जिसमें 100 किमी दूर से सैकड़ो की संख्या में छात्र -छात्राएं प्रतिभागी शामिल हो रहे है ऐसे बड़े प्रतियोगिता आयोजन के लिए कोई फंड शासन द्वारा नही भेजना क्षेत्र में चर्चा का विषय है जिन -जिन विभागो को जिम्मेदारी दिया गया था उनके द्वारा अपना पल्ला झाड़ने के बाद मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी महेश पटेल और संकुल समन्वयक व शिक्षको ने सामने आकर जिम्मेदारी उठाते हुए अपने ओर से सहयोग राशि देकर इस कार्यक्रम को करवाया जा रहा है।
- क्या कहते हैं एसडीएम
मैनपुर एसडीएम डाॅ तुलसीदास मरकाम ने बताया सांसद खेल महोत्सव के लिए बैठक में जिम्मेदारी दी गई थी। कुछ विभाग द्वारा खेल आयोजन के दिन हाथ खड़े कर दिये तो हम सभी मिलकर आयोजन को सफल संचालन कर रहे है बच्चो को खाना उपलब्ध कराई जा रही है।
