Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चौहान बने गोंडवाना स्टूडेंट्स यूनियन के जिला अध्यक्ष

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

गरियाबंद – गोंडवाना स्टूडेंट्स (GSU) छत्तीसगढ़ के द्वारा कल दिनांक 15/06/2021 को प्रदेश अध्यक्ष पूर्णेश कावड़े के मार्गदर्शन में और प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र राजन के अनुसंशा पर चौहान सिंह ध्रुव को गरियाबंद जिले के जिला अध्यक्ष प्रदेश महासचिव रामेश्वर सोरी के द्वारा आगामी आदेश तक नियुक्त किया गया है। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनने के बाद ध्रुव ने कहा कि समाज को शिक्षा, संस्कृति, अधिकार, छात्र हित, अन्याय विरूद्ध, संगठित करने कि दिशा में कार्य करेंगे। वही युवाओं को जोड़ा जाएगा।

उन्होंने और भी कहा कि वे इसी समाज के समर्पित होकर काम करते रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाएंगे एवं संगठन के नियमों को अपना कर्तव्य समझकर निभाऊंगा।

बधाई देने वाले में प्रदेश अध्यक्ष पूर्णेश कावड़े, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र राजन, प्रदेश महासचिव रामेश्वर सोरी, प्रदेश महासचिव (यु.प्र) शत्रोहन नेताम,मध्यप्रदेश प्रदेश अध्यक्ष कौशिकी उईके, तिरोडी ब्लाक अध्यक्ष नवनीत उईके, गरियाबंद से लोकेश्वरी नेताम कृषि सभापति,इंदर ध्रुव जिलाध्यक्ष समग्र गोंडवाना नव निर्माण संगठन, नरेन्द्र ध्रुव जिलाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज (यु.प्र),कबीरधाम जिला अध्यक्ष राजेंद्र राज ध्रुर्वे, धमतरी जिला संयोजक अवल नेताम, हरिश कुमार मंडावी, महासमुंद जिला उपाध्यक्ष रानी कुंजाम, आशीष कुमार कोयावंशी, कसडोल से केवरा जगत, कोरबा से राम ओरकेरा, नगरी से समीर मंडावी, गरियाबंद से दिलेश नेताम, समुधर मांझी, कृष्ण जगत, कुंजबिहारी गोंड, तुलसी नेताम, अनुज कुमार मरकाम, विशु नागेश, डकेश्वर ध्रुव, टिकेश्वर ठाकुर, अखिलेश नागेश, लोकनाथ सोरी, हेमू परदे, चंद्रशेखर सिंह प्रधान, मनीष यादव, आकाश प्रधान, विजय ध्रुव, महि परदि, रामचंद नेताम,खगे नायक, झुमुकलाल ध्रुव, देवराज मांझी , भुनेश्वर गोंड ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *