आंत्रशोध से 6 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
1 min read
- महफूज़ आलम
कुसमी।बलरामपुर ज़िले के कुसमी ब्लॉक के डूमरखोली गाँव में बीते दस दिनों में आंत्रशोथ से छ ग्रामीणों की मौत की खबर से हड़कंप मच गया है। हालात की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने कलेक्टर व सीएमएचओ से रिपोर्ट तलब की है। वहीं प्रभावित गाँव में विशेष टीम भेजे जाने के निर्देश जारी किए हैं।इनमें एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत की पुष्टि ग्राम डुमखोली जाकर की गई। जो ब्रिजिया जाती के हैं. तथा कई ग्रामीण उल्टी – दस्त से अभी भी पीड़ित हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त मामले की खबर प्रकाशन के बाद ग्राम में कैम्फ लगाकर व घरों में घूम-कर ग्रामवासियों की सुध ली जा रही है। वहीं हिण्डालको प्रबंधक द्वारा भी हिण्डालको के आदित्य चिकित्सालय में पदस्त चिकित्सको की टीम भेज कर ग्रामीणों का जांच कराया गया।
इस संबंध में ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम डूमरखोली के बैगा पारा में एक ही परिवार के तीन सदस्य तेतरी बाई पति रतु 55 वर्ष, पहरी पिता सजन ढाई वर्ष, तथा बिफ़नी पति चूढ़रू 35 वर्ष का एक सप्ताह के अंदर उल्टी – दस्त से मौत हो गया. बिफ़नी के पति चुड़रु ने को बताया कि सबसे पहले मेरी मां को उल्टी दस्त हुआ दो दिन के बाद वह चल बसी। जिसके बाद भतीजी की भी मौत दो दिन बाद हो गई. अंत मे मेरी पत्नी को भी उल्टी दस्त ने जकड़ा और वह भी 2 दिन बाद चल बसी. चुड़रु के अनुसार इलाज करवाने हेतु साधन के अभाव में हम लोग इलाज नहीं करवा पाए. स्वास्थ्य विभाग से कोई इस गांव में नही आता है. मेरे दो बच्चों को भी उल्टी – दस्त हो गया है जिसमें एक दिल बंधु 6 वर्ष व दूसरी फुल मनिया 4 वर्ष की है, इसका भी इलाज नहीं करवा पा रहा हूं।इन पीड़ितों को भर्ती किया गया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी- स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा जांच के उपरांत उल्टी दस्त से पीड़ित सीता नागेसिया पति गुलाम 40 वर्षीय तथा बुखार से ग्रस्त दिलबन्धु पिता चुडरू 6 वर्ष, फुलमनिया पिता चुड़रू 5 वर्ष, संजीता पिता चुड़रू 3 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुसमी में बेहतर ईलाज के लिए निवास ग्राम से भर्ती किया गया। जिला स्वास्थ्य अधिकारी बसंत सिंह ने बताया कि घरो में जा-जाकर कुल 65 घरों में से 45 घरों के सदस्यों का जांच किया गया बाकी के 15 घर बंद मिले। मैदानी स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा भर्मण नही किये जाने के सवाल पर बसंत सिंह ने कहा कि विकास खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी से जानकरी लेकर जांच उपरांत लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही की जावेगी।