छत्तीसगढ़ – 15 घंटे में कोरोना के 8 पॉजिटिव, संख्या बढ़कर 18
1 min read सभी पॉजिटिव कोरबा के कटघोरा क्षेत्र से, अब 9 हो गये पॉजिटिव
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विश्वव्यापी कोरोना संक्रमण पर लगे ब्रेक को एकाएक 9 अप्रैल को दोपहर तगड़ा झटका लगा। इन्हें देर रात इलाज के लिए एम्स में भर्ती किया जाएगा। 9 अप्रैल को जो 7 पॉजिटिव सामने आये उनमें 6 पुरुष और 1 महिला है। अभी एम्स में एक तबलीगी जमात से आये बालक के साथ एक अन्य तबलीगी का इलाज चल रहा है। इसके चलते अब यहां पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 9 तक पहुंच गई। 8 अप्रैल की रात 12 बजे अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) के वीआरडीएल लैब से कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि के बाद 9 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे 7 और पॉजिटिव की पुष्टि हो गई। इसके चलते पिछले तीन दिन से छत्तीसगढ़ में लगा कोरोना ब्रेक 15 घंटे में टूटा और एक-दो नहीं पूरे 8 पॉजिटिव सामने आ गये। ये सभी कोरबा जिले के कटघोरा से हैं। इनकी उम्र 22 से 73 वर्ष बताई जा रही है। एम्स के डायरेक्टर डॉ. नितिन एम नागरकर ने कहा कि इसे मिलाकर अब छत्तीसगढ़ में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 18 तक पहुंच गई, जिसमें से 9 ठीक होकर अभी होम क्वारेंटाइन में हैं।