Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़: कॉलेजों में अब एडमिशन 22 अक्टूबर तक

1 min read
  • बिलासपुर से प्रकाश झा

कोरोना संस्करण का प्रभाव लगभग हर क्षेत्र पर पड़ा है. उच्च शिक्षा का क्षेत्र भी इससे अछूता नहीं रहा है. स्थिति यह है कि बड़े-बड़े संस्थानों में आधी सीटों पर भी एडमिशन नहीं हो पाए है, वहीं छात्र प्रवेश से वंचित हो जा रहे हैं. छात्रों की समस्या को ध्यान में रखते हुए राज्य शासन ने प्रदेश भर के कॉलेजों में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है. गौरतलब है कि उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशों के अनुसार कॉलेज में प्रवेश की तिथि पहले 30 सितंबर तक निर्धारित की गई थी जो कि नए आदेश के बाद 22 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है.

इस संदर्भ में उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी विश्वविद्यालय के कुलसचिव व कॉलेज के प्राचार्यो के नाम पर पर पत्र जारी किया है. जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2020-21 में प्रवेश की तिथि अब 15 अक्टूबर तक होगी. वही 22 अक्टूबर तक कुलपति की अनुमति से प्रवेश हो सकेंगे.

कब से ओपन होगा प्रवेश पोर्टल

जारी निर्देशों के अनुसार 3 अक्टूबर से ऑनलाइन प्रवेश पंजीयन पोर्टल फिर से ओपन किया जाएगा. जहां 11 अक्टूबर तक पंजीयन के बाद 12 अक्टूबर से कॉलेजों द्वारा मेरिट सूची जारी की जाएगी जिसमें 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक कॉलेजों में प्रवेश दिए जाएंगे.

  • सीट रिक्त होने पर ऑफलाइन प्रवेश भी

जारी आदेश के अनुसार 15 अक्टूबर को कॉलेजों में सीट रिक्त होने पर प्राचार्य ऑफलाइन प्रवेश भी दे सकेंगे. वही उसके बाद 22 अक्टूबर तक कुलपति की अनुमति से प्रवेश की प्रक्रिया हो पाएगी.

अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध 190 कॉलेजों में 21000 से ज्यादा सीटें रिक्त

पांच चरण की प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बावजूद अटल विश्वविद्यालय से संबद्ध संभाग के 190 कॉलेजों में बड़ी संख्या में सीटें शेष है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार संबद्ध कॉलेजों में यूजी पीजी के प्रथम वर्ष की 45975 सीटें है. जिसके लिए 72156 आवेदन आए थे जिसमें महज 24568 छात्रों ने प्रवेश किया. जबकि 21397 सीटें अभी भी शेष है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *