छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 22 दिसंबर को गरियाबंद के दौरे पर
- इस्कॉन मंदिर स्थल का भूमिपूजन में होंगे शामिल
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह 22 दिसम्बर सोमवार को जिले के दौरे पर रहेंगे। प्रोटोकॉल शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. सिंह 22 दिसम्बर को दोपहर 12ः15 बजे रायपुर से गरियाबंद जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
दोपहर 1ः45 बजे सर्किट हाउस गरियाबंद पहुंचेंगे। इसके उपरांत दोपहर 2ः15 बजे इस्कॉन मंदिर स्थल पहुँचकर वे भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात डॉ. सिंह रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
