मनरेगा के रोजगार सृजन में छत्तीसगढ़ पूरे देश में प्रथम :संजय नेताम
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
मैनपुर जिला पंचायत गरियाबंद के उपाध्यक्ष संजय नेताम ने मनरेगा योजना के सफल क्रियान्वयन एवं महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत रोजगार देने के मामले में पूरे देश में प्रथम पायदान हासिल करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे प्रदेश सरकार की सफलता बताई है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के भयंकर महामारी के प्रकोप में जब रोजगार देने वाली सारी ईकाइयां ठप्प पड़ गई थी तब प्रदेश सरकार की गरीब हितैषी नीतियों के कारण मनरेगा योजना का सफल क्रियान्वयन हो सका और लोगों को रोजगार मुहैया कराकर छत्तीसगढ़ के मजदूरों को राहत देने का काम किया है।
यह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव की संवेदनशीलता से संभव हो पाया है। छत्तीसगढ़ राज्य ने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 में 15 करोड़ मानव दिवस रोजगार सृजन के लक्ष्य के विरुद्ध 16 करोड़ छह लाख 84 हजार मानव दिवस रोजगार दिया है।मनरेगा के क्रियान्वयन में 107 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्णता के साथ छत्तीसगढ़ देश में शीर्ष पर है।