मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंप छत्तीसगढ़ मछुवा महासंघ अध्यक्ष एमआर निषाद ने अनुसूचित जनजाति व नई मछुवा नीति संबंधित मांगों पर प्रतिबद्धता दोहराई
- रायपुर
21 नवंबर 2020 को मुख्यमंत्री आवास में आयोजित विश्व मछुवा दिवस समारोह में मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने मछुवारा समाज के लिये नई मछुवा नीति को लागू कर समाज को आत्मनिर्भर बनाने की बातें कही। अनुसूचित जनजाति की मांगों पर भी उन्होने कहा कि हम उस पर भी काम कर रहे हैं, लेकिन केन्द्र सरकार सभी शासकीय उपक्रमों को नीजि हांथों में सौंप कर आरक्षण संबंधित सुविधाओं को धीरे धीरे खत्म कर रही है। कार्यक्रम को गृहमंत्री माननीय ताम्रध्वज साहू ने भी संबोधित कर समाज के पक्ष में माहौल तैयार कर मुख्यमंत्री जी को समाज की मांगों पर गंभीरता दिखाने की बातें कही।
वहीं संसदीय सचिव माननीय कुंवरसिंह निषाद जी ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि अनुसूचित जनजाति विधेयक को विधानसभा के पटल पर बहस कर पारित कराकर समाज को अनुसूचित जनजाति की सुविधाएं मुहैया करावें।तथा केन्द्र सरकार द्वारा वापिस किये सही नृजाति सर्वेक्षण रिपोर्ट भी केन्द्र सरकार को भेजने की पहल करें।मछुवा समाज की बहुप्रतिक्षित अनुसूचित जनजाति संबंधि मांगों लेकर हमेंशा मुश्तैद रहने वाले छत्तीसगढ मछुवा महासंघ/छत्तीसगढ प्रदेश मछुवा कांग्रेस/छत्तीसगढ मछुवा कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष माननीय एम. आर. निषाद जी ने भी मुख्यमंत्री का इस ओर ध्यानाकृष्ठ कर तत्संबंध में ज्ञापन भी सौंपा।
कार्यक्रम में संसदीय सचिव माननीय विकास उपाध्याय जी,संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू जी,माननीय गिरीश देवांगन जी तथा मत्स्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे।