छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर मैनपुर में आतिशबाज़ी व केक काटकर मनाई गई खुशियां
- शेख हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर के हमर मैनपुर चौक में शाम 6 बजे बड़ी संख्या में नगर के युवा स्थानीय विभिन्न संगठनों के लोग नगरवासी एकत्र होकर पहले छत्तीसगढ़ी महतारी की छायाचित्र की पूजा अर्चना किया । अरपा, पैरी के धार छत्तीसगढ राजकीय गीत का गायन किया गया, फिर आतिशबाजी कर केक काटकर जमकर खुशियां मनाई गई तथा मिठाई वितरण किया गया।
इस दौरान नगर के शिक्षक गोविंद पटेल ने सभी को छत्तीसगढ राज्य निर्माण के बधाई देते हुए कहा कि आज हमारे छत्तीसगढ राज्य 23 वर्ष पूर्ण हो चुका है। छत्तीसगढ राज्य वर्तमान में अपनी युवा अवस्था के ऊंचाई तक पहुंचा है। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को छत्तीसगढ राज्य स्थापना दिवस की बधाई दिया इस दौरान अन्य नगरवासियों ने अपने संदेश में कहा कि छत्तीसगढ़ अपने प्राकृतिक संसाधन के साथ साथ अपनी संस्कृति और रीति रिवाज के नाम से जाना जाता है। इस मौके पर प्रमुख रूप से गोविंद पटेल, चित्रसेन पटेल, कुशल ध्रुव, शेख फैजान, थानुराम पटेल, विरेन्द्र श्रीवास्तव ,मुरहा यादव, मोन्टु पटेल, राजू निषाद, डोमार ध्रुव, शैलू कश्यप, सौरभ पटेल, सुरज पटेल, युवराज, नंदकिशोर पटेल, वरूण पटेल अज्जु खान,शेख फरहान, सुरेश पांडेय, शिशुपाल नायक, प्रेम लाल, भीखम साहू सहित बडी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे ।