25 सौ रूपये क्विटल धान खरीदने वाला छत्तीसगढ़ देश का इकलौता राज्य: रामकृष्ण ध्रुव
1 min readमैनपुर- ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी मैनपुर के सचिव रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कांग्रेस के भुपेश बघेल सरकार ने किसान, मजदुर, ग्रामीण, वनवासी समेत सभी वर्गो से किया गया वायदा निभाया है। सरकार चुनावी घोषणा पत्र मे किये गये सभी वायदे पूरा करने के संकल्प के साथ काम कर रहा है। पूरे देश मे छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है जहां 25 सौ रूपये क्वीटल मे धान खरीदा जा रहा है। किसानो के हित और विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है।
श्री ध्रुव ने कहा तेंदूपत्ता संग्राहको को 4000 रूपए प्रतिमानक बोरा का भुगतान किया जा रहा है। वनवासियो को उनके सभी तरह के वनोपज का उचित दाम देकर कांग्रेस सरकार ने उन्हे आर्थिक रूप से मजबुत करने का काम किया है। गौवंश की संरक्षण व संवर्धन के लिए सरकार ने गौठान का निर्माण करवाया है और लगातार गौठान का निर्माण किया जा रहा है। इससे रोजगार भी मिल रहे है गोबर की खरीदी से किसान व गौ पालको को आर्थिक लाभ हो रहा है। श्री ध्रुव ने आगे कहा मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ लगातार विकास की नई ऊॅचाईयो की इमारत गढ़ रहा है। कोरोना काल मे भी भुपेश सरकार ने लाखो लोगो को रोजगार मुहैया करवाया है।