छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी के कार्यकर्ता गांव गांव में कर रहे प्रचार-प्रसार : रामसागर
1 min readबिलासपुर। छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी के बिलासपुर जिला अध्यक्ष रामसागर निषाद ने कहा कि गुरुवार को बिल्हा विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव में निषाद समाज के लोगों को जगाने के लिए प्रचार-प्रसार किया गया।
उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अपने आपको पहचानने का। उन्होंने बार-बार जय निषाद राज बोल कर जताया कि निषादराज गुहा ही हमारे देवता है। हमारे पूर्वज कभी राज थे और आज हमें राज करना है। कभी हुकूमत करते थे और आज हम किसी के हुकूमत के गुलाम है।
कई राज्यों में निषादों को आरक्षण का लाभ मिल चुका है तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं। प्रदेश में भी निषाद पार्टी का सरकार बनना है। पहले हक का आरक्षण और दूसरा हक मछली मारने का अधिकार केवल निषाद वंशज को लाइसेंस मिलाना चाहिए। तिसरा हक नदी के तत्पर रहते रेती निषाद वंशज को मिलना चाहिए।