Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ निषाद सहारा व्यवस्था परिवार की शानदार पहल, छात्रवृत्ती परीक्षा को लेकर निषाद समाज के बच्चों दिख रहा उत्साह

1 min read

प्रथम छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय निषाद (केवट) समाज छात्रवृत्ती परीक्षा में निषाद समाज के बच्चों के भविष्य सृजन हेतु एक और ऐतिहासिक, अनुकरणीय पहल है जिसका विवरण इस प्रकार है। छत्तीसगढ़ में इस पहल को बच्चों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। समाज के युवा भी इसे आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं।

  • 1 कक्षा 12 वी के बाद जो बच्चे NEET या JEE की तैयारी करते है उनका वार्षिक टूशन (कोचिंग) शुल्क कम से कम ₹40000 (रूपये चालीस हजार ) लगता है एक वर्ष का एक बच्चे का।

2 छत्तीसगढ़ निषाद समाज के कक्षा 12 वी के जो बच्चे छात्रवित्ती परीक्षा में प्रथम तीन स्थान पर आयेंगे और NEET या JEE की तैयारी करना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर |

  • 3 उपरोक्त प्रथम तीन निषाद समाज के बच्चों को निःशुल्क सिर्फ एक वर्ष तक NEET और JEE की तैयारी कराया जाएगा।

उपरोक्त हेतु ऐतिहासिक, अनुकरणीय सहयोग करने हेतु SCIENCE ZONE, Panchsheel Nagar Charoda , Durg (CG) के संचालक युवा समाज सेवी है आदरणीय श्री विजय निषाद, शहर चरोदा- जिला दुर्ग से है |

NEET और JEE की कोचिंग उनके संस्था में ही रहेगा।

निश्चित ही वो दिन दूर नहीं जब निकट भविष्य में निषाद समाज के बच्चे उच्च प्रसाशनिक पद, डॉक्टर, इंजिनियर, राजनेता,स्वरोजगार के क्षेत्र में निषाद वंश का नाम रौशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *