अंतर्राष्ट्रीय विश्व महिला दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ निषाद समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष मीना निषाद और उनके टीम सम्मानित
गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
अंतरराष्ट्रीय विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में होटल इन्द्रप्रस्थ कुम्हारी में आयोजित महिला सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ निषाद/केवट समाज के रायपुर महानगर निवासी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीना निषाद एवं उनके टीम के सदस्यों में श्रीमती ललिता पारकर,श्रीमती संगीता निषाद, श्रीमती संध्या निषाद, श्रीमती जयंती निषाद, श्रीमती तिलेश्वरी निषाद, श्रीमती रूखमणी निषाद, श्रीमती माया सूरज निषाद सहित अन्य महिलाओं को आयोजन टीम के द्वारा शील्ड एवं प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किये गए हैं।गौरतलब हो कि महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मीना निषाद एवं उनके टीम निरन्तर समाज के महिलाओं को जागरूक एवं सशक्त करने के दिशा में निरन्तर काम कर रही हैं, जिसके चलते आज निषाद समाज की महिलाओं में महिला सशक्तीकरण को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है।
आज समाज की महिलाएं निरन्तर जागरूक एवं आत्मनिर्भर होने का प्रेरणा दे रही हैं जो समाज की अन्य महिलाओं को आगे आने में मदद मिल रही हैं।
इस सम्बंध में छत्तीसगढ़ निषाद केवट समाज के वरिष्ठ पत्रकार एवं छत्तीसगढ़ निषाद समाज प्रदेश मीडिया प्रभारी गोलू कैवर्त से चर्चा करते हुए बताया कि महिलाओं के उत्थान, एवं स्वालंबन की दिशा में वह लगातार प्रयासरत रहेगी।समाज की बेटियों के पढ़ाई लिखाई में भी निरन्तर योगदान देने की बात बताया।