प्रधानमंत्री आवास निर्माण में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर – दिनेश सचदेव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार एवं राज्य के विष्णुदेव सरकार की महत्वपूर्ण योजना प्रधानमंत्री आवास का क्षेत्र के साथ पूरे प्रदेश के लोगों को बेहतर लाभ मिल रहा है। लोगों को पक्का मकान बनाने का सपना भापजा सरकार ने पूरा किया है। इस योजना की जितनी भी तारीफ किया जाये कम है।
उक्त बातें भाजपा मंडल मैनपुर महामंत्री दिनेश सचदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। श्री सचदेव ने कहा प्रदेश के हर गरीब के सिर पर पक्की छत का जो संकल्प भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी में व्यक्त किया था वह गारंटी पूरी करके प्रदेश सरकार ने विश्वास अर्जित किया है। प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के दूसरे ही दिन केबिनेट की बैठक आयोजित कर मोदी की गारंटी के अनुरूप 18 लाख 12 हजार 743 जरूरतमंद परिवारो को प्रधानमंत्री आवास का निर्माण किया जा रहा है। प्रदेश में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में योजना शुरू होने से अब तक 26 लाख से अधिक पीएम आवास मंजूर किये गये हैं। श्री सचदेव ने कहा प्रधानमंत्री आवास निर्माण में छत्तीसगढ़ देश में प्रथम स्थान पर है।
