छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी घोषित, गरियाबंद से हरमेश चावड़ा बने प्रदेश महामंत्री
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
गरियाबंद- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के मुख्य संरक्षण, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी श्री पी एल पुनिया जी के मार्गदर्शन एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन द्वारा प्रदेश कार्यकारिणी घोषित की गयी है। इस कार्यकारिणी मे 90 प्रतिशत से ज्यादा खिलाडियों और 33 प्रतिशत से अधिक महिला खिलाड़ियों को भी उनकी वरीयता के अनुसार शामिल किया गया है। सभी पदाधिकारियों को 6 दिसंबर रविवार को राजीव भवन रायपुर मे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रभारी महासचिव चंद्रशेखर शुक्ला, मोर्चा प्रभारी शकुन डहरिया की उपस्थिति मे नियुक्ति पत्र प्रदान कर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जायेगी। गरियाबंद जिले से प्रदेश सचिव के पद पर कार्यरत हरमेश चावड़ा को संगठन ने बड़ी जवाबदारी देते हुवे उन्हें प्रदेश महामंत्री की जिम्मेदारी दी है।
गरियाबंद निवासी चावड़ा खुद 9 बार वॉलीबाल के सीनियर राष्ट्रीय खिलाडी रह चुके है । आज भी जिले से वॉलीबॉल के खिलाडियों को राष्ट्रीय पटल पर आगे लाने का प्रयास कोच श्री सूरज महाडिक के साथ सतत रूप से जारी है। करीब 25 सालों से निरंतर कम से कम एक राष्ट्रीय खिलाडी वॉलीबॉल मे हर साल राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना जौहर दिखा रहे हैैं।
संगठन से मिली इस महती जिम्मेदारी पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी,पंचायत एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव जी, कांग्रेस अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी, प्रथम पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं राजिम विधायक श्री अमितेश शुक्ल जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन जी, प्रभारी महासचिव श्री चंद्रशेखर शुक्ला जी , मोर्चा प्रभारी श्रीमती शकुन डहरिया एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण जैन जी का आभार व्यक्त किया है।
श्री चावड़ा ने संगठन से मिली जिम्मेदारी पर कहा की वे गरियाबंद जिले से खेल एवं खिलाडियों सर्वागीण विकास के लिए हमेशा अपनी ओर से श्रेष्ठ प्रयास करते रहेंगे एवं उनका लक्ष्य होगा की जिले से खिलाडियों का नाम राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पटल पर अपने जिले और छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करे।