Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ स्टारहेल्प वेलफेयर सोसायटी (सीजीएसडब्ल्यूएस) बलोदा बाजार को भिलाई में मिला राज्य स्तरीय सम्मान

1 min read

बिलासपुर:बढ़ते कदम उजाले की ओर मानवता के निमित सहयोगरत एवं उत्कृष्ट कार्य करने हेतु संस्था सीजीएसडब्ल्यूएस को इस्पात संयंत्र सिटी भिलाई में श्री साईंनाथ जन सेवा समिति व उनके अध्यक्ष श्री जी. माधवराव जी एवं उनकी समस्त टीम सहित पधारे मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा राज्य स्तरीय सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में छत्तीसगढ़ राज्य के सभी जिलों से अपने अपने क्षेत्रों में जनहित के कार्य कर रही सभी संस्थाओं को सम्मानित किया गया। भीषण महामारी कोरोनाकाल के दौरान रक्त की सुविधा उपलब्ध करवाना, समय-समय पर रक्तदान शिवरों का आयोजन, केंद्र व राज्य शासन द्वारा जनहित में जारी सूचनाओं व योजनाओं की विस्तृत जानकारियां लोगों तक पहुंचाने के साथ उन्हें जागरूक व प्रेरित करना, शिक्षा, पर्यावरण, गौसेवा, गुड टच-बैड टच, नारीसशक्तिकरण, आत्मसुरक्षा के गुर एवं मानव जीवन में सम्मिलित जनहित जनहित के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए लोगों को सेवा एवं सहयोग प्रदान करना।

सम्मान समारोह में राज्य के समस्त समाजसेवियों का सम्मान होने के साथ कार्यों की समीक्षा हुई एवं नवीन तथा जनहित के कार्यों को गति देने चर्चा हुई साथ ही रक्तदान के क्षेत्र में कार्यों की गति को आगे बढ़ाने पर हमारे मार्गदर्शक श्री एम. वासुदेव राव जी-OSRDSS रायपुर, पवन यादव-प्रयास सेवा संस्थान चाँपा, नागेश यदु-छात्र युवा मंच राजनांदगांव, रक्तमित्र फणीन्द्र जैन राजनांदगांव, राजअवतार सिंह, रेबेल शंकर-नेता जी सुभाष चंद बोस भिलाई का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता लक्की गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान करते हुए 4थी बारी पूर्ण हुई और भिलाई सेक्टर-9 जन्मस्थली होने के कारण यहाँ उनका प्रथम रक्तदान रहा जिसका सौभाग्य समस्त संस्थाओं के साथ प्राप्त हुआ एवं राज्य अथवा राज्य के बाहर भी यदि किसी को रक्त की आवश्यकता हो तो 09755889944 पर विस्तृत जानकारी प्रदान करने पर उन्हें रक्त की सुविधा प्राप्त करा दी जाएगी। सम्मान समारोह के भव्य एवं सफल आयोजन हेतु संस्था श्री साईंनाथ जन सेवा समिति को उनके समस्त कार्यकर्ताओं को हार्दिक साभार एवं शुभकामनाएं प्रेषित करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *