Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ राज्य का बजट सभी वर्गों के विकास के हित में : पंकज मांझी

1 min read

रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

मैनपुर – छत्तीसगढ़ राज्य के 2021 वित्तीय वर्ष के बजट पर अमलीपदर युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य का बजट छत्तीसगढ़ का मूल मंत्र में समाहित भावनाओं एवं कोविड के संक्रमण से जूझते हुए भी जनता को राहत पहुंचाते हुए कल्याणकारी योजनाओं से ओतप्रोत बजट है। छत्तीसगढ़ का बजट कोविड की रोकथाम एवं सुराजी ग्राम योजना, गोधन न्याय योजना ,रूलर इंडस्ट्रियल पार्क, सी मार्ट स्टोर की स्थापना एवं विशिष्ट छत्तीसगढ़ स्थानीय उत्पादों को ब्रांड के रूप में दुनिया भर में मशहूर करने की योजना है। छत्तीसगढ़ की जनता की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने किसानों के लिए समग्र विकास योजना पर जोर दिया गया है।

नगरों के साथ-साथ सुदूर दुर्गम क्षेत्र के गांव को बेहतर मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने वाला बजट है किसानों के लिए नई योजना फसल बीमा योजना ,कृषक समग्र विकास योजना ,शाकंभरी योजना ,उद्यानिकी योजना, तेंदूपत्ता शहीद महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा योजना से कृषको की आय में वृद्धि होगी। पत्रकारों को भी आकस्मिक दुर्घटना पर दो लाख से बढ़ाकर पांच लाख की सहायता की योजना है।

महिलाओं और बच्चों को पोषण एवं सुरक्षा देने कौशल्या मातृत्व योजना, विशेष पोषण आहार आंगनबाड़ियों का सुधार एवं निर्माण का प्रावधान है। बुजुर्गों एवं दिव्यांग जनों को सामाजिक सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री पेंशन योजना का प्रावधान है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना एवं मानसिक रोगियों के लिए हाफ वे होम का प्रावधान किया गया है।

श्री मांझी ने कहा कि ग्राम विकास के लिए भी पर्याप्त बजट रखा गया है मनरेगा के माध्यम से रोजगार का सृजन किया गया है स्व सहायता समूह जीविका के साधन से सीधा जोड़ा गया है रूर्बन मिशन के माध्यम से कैंपा मद में भी विकास की बात कही गई है साथ ही मुख्यमंत्री धरसा विकास योजना आवागमन के लिए कच्चे मार्गो को पक्के मार्को में बदलने की योजना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *