Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छ.ग टीचर्स एसोसिएशन ब्लाॅक मैनपुर द्वारा मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाॅक मैनपुर के अध्यक्ष गोंविद पटेल के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय मैनपुर पहुचकर मुख्यमंत्री के नाम अपने 06 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे है। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि जन घोषणा पत्र में उल्लेखित क्रमोन्नति सहित एलबी शिक्षक सा वर्ग के मांगो का निराकरण किया जाए। क्रमोन्नति प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा अवधी मानकर क्रमोन्नति आदेश जारी किया जाए, पदोन्नति शिक्षा विभाग में पदोन्नति आदेश जारी किया जाए, ज्ञात हो कि प्राथमिक माध्यमिक शाला में प्रधान पाठक के हजारों पद रिक्त है। शिक्षक व्याख्याता एंव प्राचार्य के पद पर भी पदोन्नति का प्रावधान है। एलबी सा वर्ग की कुल शिक्षकीय सेवा अनुभव के आधार पर पदोन्नति किया जाए, वेतन विसंगति व्याख्याता एंव शिक्षक की तुलना में सहायक शिक्षक का वेतन बहुत कम है।

प्राथमिक शिक्षा को विशेष शिक्षकीय सेवा मानकर व्याख्याता एंव शिक्षक अनरूप वेतन प्रदाय किया जाए। पुरानी पेंशन बाहली जन घोषणा पत्र में पुरानी पेंशन बाहली हेतु कार्यवाही उल्लेखित है अतः एनपीएस के स्थान पर जी.पी.एस पुरानी पेंशन योजना लागू करने की कार्यवाही किया जाए। लंबित टीए वर्तमान में छत्तीसगढ शासन द्वारा 12 प्रतिशत टीए दिया जा रहा है, जबकि केन्द्र सरकार द्वारा 28 प्रतिशत टीए दिया जा रहा है, अतः लंबित 16 प्रतिशत टी.ए आदेश जारी किया जाए, एंव अनुकम्पा नियुक्ति दिवंगात के आश्रितों को अतिशीघ्र अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान किया जाए ।

इन लंबित मांगो के निराकरण के लिए ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपा गया, इस मौके पर प्रमुख रूप से छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन ब्लाॅक मैनपुर के अध्यक्ष गोंविद पटेल, शेख ईमामुद्वीन, टीकम पटेल, पारेश्वर पटेल, पेश्वर यादव, रशीद खान, मुकेश ठाकुर, सोनजीत यादव, जबल नेगी, चन्द्रकिशोर बघेल, लोभन देवदास, निराम , राजेश पांण्डेय, शिवकुमार ध्रुव, अजय सेन, मोहम्मद ऐजाज, दामोदर नेगी, हन्नु फरस, संतोष ध्रुव, सुरेश आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *