छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य शैलेन्द्र साहू अज्ञात बीमारी से पीड़ित डेनिस साहू के घर पहुंचे
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- शैलेन्द्र साहू, दिया इलाज का आश्वासन
गरियाबंद। जिले के ग्राम पंचायत तर्रा में गंभीर बीमारी से ग्रसित बालक के परिजनों ने मासूम डेनिस के इलाज के लिए सरकार से मदद की गुहार लगाई है . छत्तीसगढ़ तेलघानी विकास बोर्ड के सदस्य शैलेंद्र साहू पीड़ित के घर पहुंचे ,इस दौरान श्री साहू ने परिजनों को भरोसा दिलाया की डेनिस का इलाज किसी अच्छे हॉस्पिटल में कराएंगे और डेनिस को जल्द स्वास्थ्य लाभ दिलाएंगे साथ ही शैलेन्द्र साहू ने पीड़ित डेनिस के दवाईयों के खर्च के लिए 5000 रुपए का चेक प्रदान कर आर्थिक सहयोग किया ।
पीड़ित डेनिस साहू के पिता नरेश साहू ने बताया की मेरा बेटा गंभीर बीमारी से ग्रसित है. जिसके चलते कमर में लचक और पैर मे सूजन हो गया है. जिसके कारण वह स्कूल भी नहीं जा पाता है. डेनिस ज़ब चलने का प्रयास करता है तो वह गिर जाता है. आगे डेनिस के पिता ने बताया की दिन में 15 से 25 बार जमीन मे गिर जाता है जिसके कारण अक्सर घायल हो जाता है. आज शैलेन्द्र साहू मेरे घर पहुँच मेरे बच्चे का इलाज कराने का आश्वासन दिया है. और साहू ने कहा की अच्छे से अस्पताल मे इलाज करावने की कोशिश करूँगा एवं दवाईओ के लिए पांच हजार की राशि दिया है. इस दौरान जनपद सदस्य संतोष सेन, सरपंच प्रतिनिधि सिकंदर बंजारे, उपसरपच दुलीचंद साहू, युवा मितान क्लब अध्यक्ष रिपुसुदन निर्मलकर, चंपेशर तारक, जित्तू तारक, तोमन तारक, डीगेश भांडेकर, संतोष साहू उपस्थित रहे।