छ.ग. ग्राम रोजगार सहायक संघ बलौदाबाजार ने जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश कुमार वर्मा को सौंपा ज्ञापन
- गोलू कैवर्त, बलौदाबाजार
छ.ग. ग्राम रोजगार सहायक संघ बलौदाबाजार ने अपने 03 सुत्रीय मांगो को लेकर मान. मुख्यमंत्री के नाम जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। संघ द्वारा मुख्यतः ग्राम रोजगार सहायकों का वेतन निर्धारण एवं नियमितिकरण, नगर पंचायत या नगर निगम में विलय होने वाले ग्राम रोजगार सहायकों को उक्त निकाय में शामिल किये जाने तथा पंचायत सचिव पद पर ग्राम रोजगार सहायकों को वरीयता के आधार पर नियुक्ति व रोजगार सहायक के पद पर भर्ती किये जाने का मांग ज्ञापन में सौंपा गया।
उक्त अवसर पर श्री परमेश्वर यदू एवं श्रीमती रेणुका अभिनव यदू जिला पंचायत सदस्य उपस्थित रहें। छ.ग. ग्राम रोजगार सहायक संघ को श्री राकेश वर्मा ने कहा कि हमारी सरकार निश्चित रूप से आपके मांगों पर शिघ्र ही विचार करेगी, जिस प्रकार शिक्षाकर्मीयों के मांगों को पुरा किया गया है उसी प्रकार आपके भी मांगों को सरकार पुरा करेगी एवं उक्त मांग को शासन स्तर पर रखने का आश्वासन दिया गया।
ज्ञापन देने हेतु छ.ग. ग्राम रोजगार सहायक संघ जिला बलौदाबाजार के सभी विकासखण्डों के पदाधिकारी धन्नूराम घृतलहरे (अध्यक्ष) , नैना साहू, बलराम साहू, गोपी पटेल, पारस पैकरा, ललिता साहू, अमिता मार्टिन, जयंत टण्डन, किशन चेलक, त्रिभुवन यदू, परमेश्वर पटेल, कामिनी निषाद, विनोद सोनी एवं पवन धीकडे उपस्थित रहें।