Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ी अभिनेत्री काजल पांडे का छत्तीसगढ़ी गीत “चुनर लाली लाली हे” यूट्यूब पर रिलीज़

1 min read

बिलासपुर से प्रकाश झा

खरौद (जांजगीर चापा) जैसे छोटे से गांव में पली-बढ़ी काजल पांडे का म्यूजिक वीडियो चुनर लाली लाली हे… SRK MUSIC CG पर आ चुका है इस म्यूजिक वीडियो को बॉलीवुड व राष्ट्रीय स्तर की गुणवत्ता के साथ बनाया गया है, लोगों का मानना है कि छत्तीसगढ़ में अभी तक इस तरह का गुणवत्ता युक्त म्यूजिक वीडियो अभी तक नहीं आया है, यह म्यूजिक वीडियो लोगों को बहुत पसंद आया है और बॉलीवुड की ही तरह किसी फिल्म के म्यूजिक वीडियो की तरह ही प्रतीत हो रहा है, इस म्यूजिक वीडियो के निर्माता निर्देशक दीपांशु कश्यप है जिन्होंने स्टार प्लस व एंड टीवी के बहुत सारे सीरियल्स पर बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया हुआ है, निर्माता दीपांशु कश्यप का मानना है।

कि काजल में एक अच्छी अभिनेत्री के सारे गुण हैं, वह हर शांट को एक बार में ही समझ कर उम्मीद से बेहतर करके दिखाती हैं, काजल पांडे की पढ़ाई सरस्वती शिशु मंदिर खरौद में पूरी हुई है इसके बाद वे कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के लिए बिलासपुर आ गई, बचपन से ही अभिनय में लगाव होने के कारण काजल मुंबई से एयर होस्टेस की जॉब छोड़कर बिलासपुर वापस आई और छत्तीसगढ़ के दो फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया।

इसके बाद उन्होंने पहली दफा एक म्यूजिक वीडियो पर काम किया जो कि 27 के व्यू के साथ SRK MUSIC CG के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है, इस वीडियो में काजल के विपरीत अंकुर श्रीवास्तव हैं जिन्होंने स्टारप्लस ,एंड टीवी, दंगल जैसे कई टीवी चैनल में काम किया हुआ है, निर्माता दीपांशु बताते हैं कि अंकुर भी अपने आप में एक मंझे हुए कलाकार हैं, इस म्यूजिक वीडियो की स्टोरी काजल ने लिखी है और कोरियोग्राफी भी काजल ने ही की है, छोटी सी उम्र में काजल ने अपनी माता शशि प्रभा पांडे व पिता भरत लाल पांडे का नाम रोशन किया है, इस पूरे वीडियो को बनाने में टीम के हर एक सदस्य ने बहुत मेहनत की है इस वीडियो में सिनेमैटोग्राफर करण रोडगे,संगीत विद्या जैसवाल ने किया है । Real To Reel Films व बावरी स्टूडियो द्वारा इस वीडियो को प्रस्तुत किया गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *