छत्तीसगढ़ी पारिवारिक और धमाकेदार एक्शन से भरी फ़िल्म “प्रेम युद्ध” होने जा रही है रिलीज
बिलासपुर:छत्तीसगढ़ी पारिवारिक और धमाकेदार एक्शन से भरी फ़िल्म “प्रेम युद्ध” इस फ़िल्म के निर्देशक है सुमित मिश्रा जो कि रायगढ़ से है। ये उनकी पहली ही फ़िल्म है और पहली फ़िल्म में उन्होंने छत्तीसगढ़ी फ़िल्म को साउथ की फ़िल्म की तरह बनाया है जिसमे कर्णप्रिय गाने, खूबसूरत पारिवारिक कहानी और धमाकेदार एक्शन है।
गौरतलब है ये फ़िल्म रायगढ़ की खूबसूरत वादियों में फिल्माई गयी है और गाने रायपुर एवं रायपुर के आस पास के क्षेत्र में शूट किए गए है।
फ़िल्म प्रेम युद्ध को लेके अभी से युवाओं के बीच मे चर्चा है।
रायगढ़ के युवा डायरेक्टर सुमित मिश्रा की आगामी फिल्म प्रेम युद्ध मे हैंडसम और पॉवरफुल विलन का रोल किया है अजय पटेल ने और इनका रोल इस फ़िल्म में जोरदार है।फ़िल्म की नायिका है वीणा सेन्द्रे जो कि 2018 में मिस इंटरनेशनल ट्रांस्क्वीन की खिताब से नवाज़ी गयी थी।
नायक हैं जयेश फ़िल्म में अन्य कलाकारों में है अनिल शर्मा, उर्वशी साहू, संजू साहू, राजेश पांडिया, पुष्पांजलि शर्मा, विक्रम राज, दिव्या यादव, तरुण बघेल, केतन सिंह गहलोत, किशोर मंडल, श्वेता शर्मा, पवन सोनी, विकास सिंह ठाकुर,गगन कातोरे, राहुल चेतवानी,गौरव मोरकर,,टिंकू सिंह, अमन मिश्रा, चंदन शर्मा ,यश अम्बवानी एवं अन्य लोगो ने भी किया है।निर्देशक सुमित मिश्रा की फ़िल्म 10 दिसंबर 2021 से सिनेमाघरों में आ रही है।