Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ी निषादों ने ली बाबा गोरख नाथ की धरती पर संकल्प

1 min read
  • 2023 में छ ग विधानसभा चुनाव में 50 विधानसभा में निषाद पार्टी के प्रत्याशी खड़ाकर अपना खोया हुआ राज पाट पुन: प्राप्त करना होगा: राजकुमार निषाद

गोरखपुर/रायपुर. उत्तर प्रदेश ही नहीं अब छत्तीसगढ़ हो या झारखंड, बिहार हो या महाराष्ट्र में निषादों की पैठ अब राजनीति में भी रंग दिखाने लगी है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी निषादों को संकल्प दिलाने का काम डॉ. संजय निषाद ने किया। कई प्रदेशों से हजारों निषादों को एक मंच से संबोधित कर बेहतर कल के लिए आह्वान किया।

वहीं छग के निषाद पार्टी प्रदेश संयोजक राजकुमार निषाद के साथ पूरी टीम ने भी संकल्प दिवस में हिस्सा लिया।

उन्होंने कहा कि यूपी के गोरखपुर स्थित महायोगी बाबा गोरखनाथ की धरती पहुंच कर संकल्प लिया गया कि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में राजनीति में निषादों की स्थित सबसे अच्छी होगी।

https://youtu.be/Q53qT0eW2a4

अब युवा निषाद राजनीति में आगे आ रहा है। 2023 में छ ग विधानसभा चुनाव में 50 विधानसभा में निषाद पार्टी के प्रत्याशी खड़ाकर अपना खोया हुआ राज पाट पुन: प्राप्त करना होगा।

जैसे यूपी में डॉ. संजय कुमार निषाद के नेतृत्व में 2022 में निषादराज लाने के लिए यह संकल्प दिवस का कार्यक्रम हुआ जिसमें हजारों लोगों का जमावड़ा हुआ. इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश महासचिव सुनील निषाद, रामसागर निषाद, तीरथ निषाद, भागीरथी निषाद, सुरेश निषाद, शिवप्रसाद निषाद, रामनाथ निषाद, विजय निषाद, मनराखन, पितामबर, गजानंद, धनेश्वर निषाद, लाल निषाद व साधराम निषाद आदि ने संकल्प लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *