Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता भूपेश बघेल सरकार की महती योजना : श्रीमति स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान गरियाबंद
  • देवभोग में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर एवं मैनपुर में उपाध्यक्ष संजय नेताम ने किया शुभारंभ

मैनपुर । छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता से गांव की खेल प्रतिभा उभर कर सामने आ रही है और खेलकूद प्रतियोगिता के माध्यम से गांव में उत्साह देखने को मिल रहा है। खेल खेलने से हमारे शारीरिक और मानसिक विकास में बढ़ोतरी होती है छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्राचीन खेल को आगे बढ़ाने के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसका पूरे प्रदेश के लोगो को लाभ मिल रहा है। उक्त बातें जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक ब्लाॅक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता देवभोग को संबोधित करते हुए कही।

इस मौके पर जनपद अध्यक्ष श्रीमति नेहा सिंघल, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भुपेन्द्र मांझी, सुकचंद बेसरा, जिला महामंत्री अरूण मिश्रा, दुर्गाचरण अवस्थी, प्रेम अवस्थी, अरूण सोनवानी, ओंकार, उमेश डोंगरे, सुरज शर्मा, नवीन सेन, भुपेन्द्र बघेल, पंकज बीसी, पुनित नेताम, चिराग ठाकुर, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अर्पिता पाठक, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एम एल मंडावी, बीईओ डी एल बघेल एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

दूसरी ओर तहसील मुख्यालय मैनपुर भाठीगढ़ खेल मैदान में भी आज सोमवार को विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने पूजा अर्चना कर किया। इस मौके पर विशेष अतिथि ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत, सरपंच संघ अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रियंका कपील, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन, कांग्रेस महामंत्री गेन्दू यादव, नजीब बेग, जिलेन्द्र नेगी, हरिश्वर पटेल, जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष अनुपम टोप्पो, पंचायत इस्पेक्टर राजकुमार ध्रुवा, यशवंत बघेल, शेख ईमामुद्दीन, दामोदर नेगी, सुंदर बघेल, प्रदीप सिन्हा, सरोज सेन, नीरा कपील, रेणुका ठाकुर, पदमनी शांडिल्य व बड़ी संख्या में स्थानीय सरपंच सचिव जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने पिठ्ठुल खेलकर किया शुभारंभ। देवभोग में खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर ने पिठ्ठुल खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वयं पिठ्ठुल खेलकर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।