Recent Posts

January 9, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता भूपेश सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना- हेमसिंग नेगी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • पैरी स्टेडियम भाठीगढ़ में ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का जोरदार शुभारंभ

मैनपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हमारे प्राचीन खेलकूद खो खो, कबड्डी, रस्सी खींच,लंबी कूद, ऊंची कूद, फुगड़ी, मटका फोड़, जैसे पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए एक सुनहरा अवसर है। उक्त बातें पैरी स्टेडियम भाठीगढ में आयोजित ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेम सिंह नेगी ने कही। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिता का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदु नेगी,जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, सरपंच जिलेद्र नेगी, पूर्व जनपद सदस्य हरिश्चंद्र नेगी, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव, जन्मेजय नेताम,आसाराम यादव,पुष्पा नेगी, मीराबाई, प्रेमसाय चक्रधारी, मीना ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि व वरिष्ठजन उपस्थित थे।

स्टेडियम भाठीगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शनिवार को काफी धूमधाम के साथ किया गया इस दौरान राजीव युवा मितान क्लब के सदस्य और सभी ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे