Recent Posts

January 7, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता भूपेश सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना: जनक ध्रुव

  • शेख़ हसन खान, गरियाबंद
  • पुरस्कार वितरण में पहुंचे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव

मैनपुर – छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा हमारे प्राचीन खेलकूद खो खो, कबड्डी, रस्सी खींच,लंबी कूद, ऊंची कूद, फुगड़ी, मटका फोड़, जैसे पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए एक सुनहरा अवसर है उक्त बातें आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने ग्राम हरदीभाठा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कहा।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक समापन कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के द्वारा आज ग्राम पंचायत हरदीभाठा, भाठीगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए जनक ध्रुव अध्यक्ष आदिवासी कांग्रेस छत्तीसगढ़ एवं डाकेश्वर नेगी जनपद सदस्य, कांग्रेस महामंत्री गैंदु यादव,नेहाल नेताम, हरदीभाठा के राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र यादव, राम रतन पटेल अशोक यादव ईश्वर नागेश भूपेंद्र साहू रमेश साहू दिलीप साहू हीरामन साहू दीपक साहू विशेष रूप से उपस्थित थे वही दूसरी ओर ग्राम भाठीगढ़ में खेलकूद प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी पैरी स्टेडियम भाठीगढ में आयोजित ओलंपिक खेल कूद प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि हेम सिंह नेगी ने खेलकूद प्रतियोगिता का पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष खेदु नेगी,जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, सरपंच जिलेद्र नेगी, पूर्व जनपद सदस्य हरिश्चंद्र नेगी, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव, जन्मेजय नेताम,आसाराम यादव,पुष्पा नेगी, मीराबाई, प्रेमसाय चक्रधारी, मीना ध्रुव सहित जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ जन उपस्थित थे।