Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ की बेटी करेगी एवरेस्ट फतह

1 min read
  • thenewdunia.com 
  • ओडिशा के गोबिंद अग्रवाल ने की दो लाख रुपए की सहायता

झारसुगुड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य के बिलासपुर की रहने वाली निशु सिंह विगत एक अप्रैल को रायपुर से नेपाल की ओर जाएंगी। तीन अप्रैल को नेपाल के रास्ते से होकर करीब छे अप्रैल से एवरेस्ट की चढ़ाई करेंगी। यह पूरी चढ़ाई करी साठ दिनों की यानी दो माह की होगी जिसकी जानकारी खुद निशु सिंह ने दी। सुश्री निशु ने बताया की वह विगत 2019 से ही अनेक पर्वतारोहण कर चुकी है। वह अंतराष्ट्रीय स्तर पर एक बार अफ्रीका में भी पर्वतारोहण कर चुकी हूं जिसमें मुझे प्रथम महिला होने का गौरव प्राप्त हुआ है।

वही मैंने करीब 25 से अधिक ऊपर भारत के विभिन्न पहाड़ों पर पर्वतारोहण कर चुकी हूं। इस बार मुझे एवरेस्ट चढ़ने का मौका मिला है चूंकि इसमें काफी खर्चे है जिसके कारण मुझे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री ने पांच लाख का सहायता राशि भी दिया तो वही मुझे उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष तथा लिफ्ट एंड शिफ्ट के मालिक गोबिंद अग्रवाल ने भी दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया है।जिनकी में ह्रदय से आभारी हूं सुश्री निशु सिंह ने आगे कहा कि इस प्रवतारोहण से आने के बाद में मेरे परिवार, छत्तीसगढ़ राज्य तथा देश का नाम रोशन करूंगी।

मालूम हो निशु सिंह बहुत ही कम उम्र में अनेक पर्वत पर अपने देश का झंडा लहरा चुकी है तथा उसके इस बार के पर्वतारोहण से सभी को काफी उम्मीद है । तो वही इस संदर्भ में लिफ्ट एंड शिफ्ट के मालिक गोबिंद अग्रवाल ने कहा की मुझे जब पता चला की बिलासपुर की एक बेटी पर्वत पर चढ़ने जा रही है तो मेने उसे ब्रज राजनगर बुलाकर दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान किया। श्री अग्रवाल ने कहा कि हमारे प्रधान मंत्री भी कहते हैं कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ उसी अभियान के तहत मैंने भी एक बेटी को सहायता करने का मन बनाया। मेरा निशु को सुभाकमनाएं है की वह एवरेस्ट पर चढ़कर देश का नाम रोशन करे।

एक नज़र इधर भी देखे...