Recent Posts

October 16, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया सोच और परंपराओं को आकार देने नई पहल की है: श्रीमती स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • गरियाबंद में जिला स्तरीय ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में हजारों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

गरियाबंद। जिला मुख्यालय गरियाबंद में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का गांधी मैदान में आयोजन किया गया। इसमें पूरे गरियाबंद जिले से लगभग 1400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर अपने पारंपरिक खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इस मौके पर जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने मुख्यअतिथि के तौर पर सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाए देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़िया सोच और परंपराओं को आकार देने की नई पहल की है। इससे हमारे प्राचीन खेलों को पुनर्जीवन मिला है। उन्होंने कहा इन दिनों खेल में ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं भी उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं।

इस मौके पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, जनपद पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती लालिमा ठाकुर ,जनपद उपाध्यक्ष प्रवीण यादव, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भाव सिंह साहू ,रितिक सिन्हा, मुकेश रामटेके, बाबा सोनी एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रक्तिमा यादव एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि जिले के अधिकारी कर्मचारी एवं खिलाड़ी शामिल हुए।