Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित है : जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • मैनपुर शाला प्रवेश उत्सव में स्कूली बच्चों को बेग, कंपस, जूता मोजा, गणवेश का किया गया वितरण

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर शासकीय प्राथमिक शाला में आज शनिवार को शाला प्रवेश उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव थे अध्यक्षता सरपंच मैनपुर बलदेव राज ठाकुर, विशेष अतिथि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भोला जगत,शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, महामंत्री गेन्दू यादव, कांग्रेस संगठन मंत्री नेयाल नेताम,शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष मंगल पाडे, संकुल समन्वयक सरोज सेन विशेष रूप से उपस्थित थे।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की छायाचित्र के सामने दीप प्रज्जवलित,पूजा अर्चना कर किया गया। विद्यालय के सभी छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाई गई और बेग,कंपस, जूता मोजा, गणवेश , पुस्तक कापी वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित है और सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्य किया जा रहा है।इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रधान पाठक संतोष मरकाम,शेख इमामुद्दीन, संतोषी कश्यप,पुनेश्वर साहू, संतोष पटेल, कन्या हाई स्कूल प्राचार्य सीमा ठाकुर, कंचन बाला रामटेके, दिप्ती गंगबेर ,रेणुका ठाकुर, दिनेश यादव,हरिश साहू, टीकम पटेल,पंच कुमारी ध्रुव,शेखर कश्यप,छोटू कश्यप,व बड़ी संख्या में पालकगण, छात्र छात्राएं, नगर के लोग उपस्थित थे