Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 5 दिसम्बर को गरियाबंद प्रवास पर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से होंगे रूबरू

गरियाबंद। प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल प्रदेशव्यापी भेंट मुलाकात कार्यक्रम में गरियाबंद आयेंगे। वे अपने प्रवास में राजिम विधानसभा अंतर्गत आम जनता से रूबरू होकर शासकीय योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी लेंगे। प्रोटोकॉल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 5 दिसम्बर सोमवार को छुरा विकासखण्ड से कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री 5 दिसम्बर को कुम्हारी से हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 11.55 बजे हेलीपैड स्थल मिनी स्टेडियम छुरा पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 1.35 बजे तक भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम पश्चात दोपहर 1.40 बजे भेट मुलाकात स्थल से फिंगेश्वर के लिए रवाना होंगे। यहां वे स्थानीय किसान के घर भोजन करेंगे। तत्पश्चात अपरान्ह 4.35 बजे तक भेंट मुलाकात कार्यक्रम फिंगेश्वर में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री श्री बघेल शाम 04.45 बजे कॉलेज ग्राउंड से हेलीकॉप्टर द्वारा राजिम के लिए रवाना होंगे। वे यहां रेस्ट हाउस राजिम में शाम 06 बजे से रात्रि 8.30 बजे तक विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, समाज प्रमुखों से भेंट करेंगे एवं राजिम में ही रात्रि विश्राम करेंगे।