Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट में 22 सितम्बर को पहुंचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • मुख्यमंत्री के आगमन के तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 20 सितम्बर को मैनपुर में बुलाई गई बैठक
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पहली बार कुल्हाडीघाट दौरा को लेकर जिले के आला अफसर लगातार कर रहे हैं कुल्हाडीघाट का दौरा

मैनपुर – गरियाबदं जिले के तहसील मुख्यालय मैनपुर से 18 किलोमीटर दुर घने जंगलों के अंदर बसे विशेष पिछडी कमार जनजाति आदिवासी ग्राम कुल्हाडीघाट सहित मैनपुर क्षेत्र के लेागो को पिछले ढाई वर्षो से मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बेसब्री से इंतजार है। कुल्हाडीघाट देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी के गोद ग्राम है और कांग्रेस के हमेशा बडे़ नेता इस ग्राम में पहुंचते रहे हैं, लेकिन छत्तीसगढ में 15 वर्षो बाद कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 22 सितम्बर को कुल्हाडीघाट पहुचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कुल्हाडीघाट आगमन को लेकर यहां एक ओर जिला स्तर के अधिकारी व स्थानीय प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी लगातार पहुचकर कुल्हाडीघाट में तैयारियो का जायजा ले रहे हैं।

वही दुसरी ओर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद के अध्यक्ष भावसिंह साहू द्वारा 20 सितम्बर दिन सोमवार दोपहर 12 बजे सामुदायिक भवन मैनपुर मे जिला कांग्रेस कमेटी गरियाबंद की बैठक आयोजित किया गया है। इस बैठक में जिला कांगे्रस के पदाधिकारी, जिला महिला कांग्रेस , जिला सेवा दल पिछडा वर्ग, जिला अ.ज.जा, अजा व युवा कांग्रेस समस्त प्रकोष्ठ एंव जिला के साथ ब्लाॅक अध्यक्ष कांग्रेस के ब्लाॅक पदाधिकारी, कांगे्रस से निर्वाचित समस्त जनप्रतिनिधियो को बैठक में बुलाई गई है। गरियाबंद जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भावसिंह साहू ने चर्चा में बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार 22 सितम्बर बुधवार को राजीव गांधी गोद ग्राम कुल्हाडीघाट पहुचेंगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल यहा विशेष पिछडी जनजाति कमार, भुंजिया, आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे।

मुख्यमंत्री के आगमन लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा मैनपुर में बैठक बुलाई गई है, जंहा कांग्रेस के पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जायेगी और मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा।

प्रशासनिक स्तर पर भी चल रही हैं तैयारियां

दुसरी ओर ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की 22 सितम्बर को कुल्हाडीघाट संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी तैयारियाॅ शुरू कर दी गई है, जंहा एक ओर जिला प्रशासन पुलिस प्रशासन, के अधिकारियों द्वारा कुल्हाडीघाट व आसपास ग्रामों में पहुंचकर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर आवश्यक तैयारियाॅ शुरू किये जाने की जानकारी मिली है। वही हेलीपेंड और मंच तथा बारिश को देखते हुए ग्रामीणों की बैठने की व्यवस्था आदि तैयारियां भी जोर शोर से किया जा रहा है। लगातार जिला प्रशासन के अफसरों से लेकर ब्लाॅक स्तर तक के अधिकारी कर्मचारी कुल्हाडीघाट पहुंच रहे हैं।

विशेष पिछडी जनजाति कमारजनों में भारी उत्साह

कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी कुल्हाडीघाट के सरपंच धनमोतिन सोरी ने बताया कि 22 सितम्बर को मुख्यमंत्री भुपेश बघेल कुल्हाडीघाट मे कमार आदिवासी जनजाति सम्मेलन में शामिल होंगे। कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंह सोरी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद से लगातार भुपेश बघेल जी से कई बार मुलाकात कर उन्हे कुल्हाडीघाट आने का निमंत्रण दिये है। अब 22 सितम्बर को कुल्हाडीघाट आने की जानकारी लगते ही कुल्हाडीघाट के ग्रामीणों सहित पुरे विशेष पिछडी जनजाति के लेागो में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *