Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तीज त्यौहारों तथा परंपरागत खेलों के माध्यम से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रही है – जनक ध्रुव

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का गाजे बाजे, आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश की संस्कृति और परंपराओं के कुशल संवाहक है, तीज त्यौहारो तथा परंपरागत खेलो के माध्यम से उन्होंने पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश को एक सूत्र में पिरो दिया है सच्चे मायने में मुख्यमंत्री माटी का कर्ज चुकाने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं। उक्त बाते आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने आयोजित विशाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। कांग्रेस नेता जनक ध्रुव का ग्राम झितरीडुमर एवं पंडरीपानी के ग्रामीणों ने गाजे -बाजे के साथ गर्मजोशी से जुलुस निकालकर स्वागत किया।

इस दौरान गांव में आयोजित भगवान विश्वकर्मा जयंती उत्सव कार्यक्रम में पूजा अर्चना कर प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन से गांव व क्षेत्र में खुशहाली और एकता भाईचारा बनी रहती है। उन्होंने आगे कहा छत्तीसगढ़ में जब से भूपेश बघेल की सरकार बनी है। सभी वर्गो के विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं संचालित किया जा रहा है जिसका लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक मिल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा आदिवासी समाज के विकास और उत्थान के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है आज आदिवासी क्षेत्रो में गरीब बच्चो को भी बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किया गया है जिससे आदिवासी क्षेत्र के लाखो बच्चो को अंग्रेजी में शिक्षा हासिल हो रही है आदिवासियों पारंपरिक वनवासियों को वन क्षेत्रो में काबिज भूमि का अधिकार देने के मामले में छत्तीसगढ़ देश का अग्रणी राज्य है अब तक 5 लाख से अधिक लोगो को वन अधिकारी मान्यता पत्र वितरित किया गया है व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्र प्रदाय किया जा रहा है। इस मौके पर सरपंच पायल ध्रुव, वरिष्ठ नागरिक तेजराम ध्रुव ने गांव में सीसी रोड़, देवगुड़ी, गौठान में समिति गठन करने की मांग सहित विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मांगपत्र प्रदेश अध्यक्ष को सौपा जिस पर आदिवासी कंाग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत को समस्याओं से अवगत कराकर सभी समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर प्रमुख रूप से सरपंच पायल ध्रुव, तेजराम ध्रुव, नकुल ध्रुव, अंजोर ध्रुव, बलराम ध्रुव, छबि पटेल, झुमलाल निर्मलकर, मोहन निर्मलकर, लालतु ध्रुव, भोला नायक, अघंती बाई, पार्वती बाई, राधाबाई, मोहन ध्रुव, देवीसिंह, भोज ध्रुव, सुरेश ध्रुव, कांग्रेस संगठन मंत्री निहाल नेताम, चित्रांश ध्रुव, धनीराम ध्रुव सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

एक नज़र इधर भी देखे...