Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने किया योगा अभ्यास कार्यक्रम का वर्चुअल शुभांरभ

1 min read
  • गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेशव्यापी वर्चुअल योगाभ्यास एवं योग परामर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा कोविड-19 से स्वस्थ हुए व्यक्तियों, होम आइसोलेशन एवं क्वॉरेंटाइन में रह रहे व्यक्तियों, उनके परिवार के सदस्यों, वैक्सीन का प्रथम डोज ले चुके व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों सहित जनसामान्य में कोविड-19 के प्रभाव को कम करने एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि योग एक ऐसा सरल, सस्ता और सुलभ माध्यम है जिसे अपनाकर हम वर्तमान और भविष्य के खतरों से खुद को बचा सकते हैं। उन्होंने इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए समाज कल्याण विभाग और छत्तीसगढ़ योग आयोग को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज कल्याण मंत्री एवं अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ योग आयोग श्रीमती अनिला भेड़िया ने की। इस अवसर पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, सचिव समाज कल्याण श्रीमती रीना बाबा साहेब कंगाले उपस्थित रहे। संचालक समाज कल्याण श्री पी. दयानंद ने कार्यक्रम के विषय में विस्तार से जानकारी दी।

जिला बलौदाबाजार भाटापारा से वृद्धा आश्रम के वरिष्ठ नागरिक श्री द्वारिका प्रसाद वर्मा 74 वर्ष, श्रीमती सुखबती मेश्राम 72 वर्ष भी मुख्यमंत्री से वर्चुअल समाज हेतु सीएम हाउस से जुड़े। कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने योग के सकारात्मक प्रभाव का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक लोगों को वर्चुअल योगाभ्यास प्रशिक्षण में सम्मिलित होने की अपील की। उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती आशा शुक्ला ने कार्यक्रम के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 31 मई 2021 से यह योगाभ्यास निरंतर जारी रहेगा। कार्यक्रम के जरिए योग प्रशिक्षकों एवं विभाग अंतर्गत कार्यरत फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा योगाभ्यास कराया जाएगा जो कि पूर्णतः निःशुल्क रहेगा एवं दो पालियो  में प्रातः 6ः00 से 7ः00 एवं शाम 6ः00 से 7ः00 तक होगा।

योग प्रशिक्षण की अवधि 45 मिनट की होगी कार्यक्रम का लाइव प्रसारण छत्तीसगढ़ योग आयोग के यूट्यूब चैनल एवं फेसबुक पेज पर किया जाएगा योगाभ्यास समाप्त होने के पश्चात वीडियो स्वतः ही अपलोड हो जाएगा जिसे किसी भी समय सुविधानुसार देखा जा सकता है। योगाभ्यास के संबंध में हितग्राही अपना प्रश्न अथवा परामर्श कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं जिसके संबंध में विशेषज्ञों द्वारा परामर्श  दिया जावेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *