Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा मैनपुर के श्रीमती देवकी साहू को पढा़ई के लिये एक लाख रूपये सहायता राशि देने की घोषणा का किया आभार

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । गरियाबंद जिले के प्रवास पर पहुंचे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को मैनपुर ग्राम हरदीभाठा निवासी श्रीमती देवकी साहू को भी 1 लाख रुपये उनके अध्ययन के लिए प्रदान की है। श्रीमती देवकी साहू ने बताया कि वे जीएनएम अंतर्गत प्रशिक्षण ले रही है और कम से कम 1 लाख 90 हजार रुपये की आवश्यकता है। कमजोर आर्थिक परिस्थिति के कारण वह फीस देने में असमर्थ है। जिस पर मुख्यमंत्री ने सहृदयता से उन्हें भी 1 लाख रुपये सहायता राशि देने की घोषणा की है।

हरदीभाठा निवासी देवकी साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल से मुलाकात कर उन्हे पढाई में आने वाली दिक्कतो और अपने आर्थिक स्थिति के बारे मे अवगत कराया जिसपर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने देवकी साहू को पढाई के लिये एक लाख रूपये देने की घोषणा किया है। कांग्रेस जिला अध्यक्ष भाव सिंह साहू व जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम द्वारा पहल की गई थी । मुख्यमंत्री को उनकी समस्याओं से अवगत कराया था। देवकी साहू के परिवारजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बधेल के प्रति आभार व्यक्त किया है।