Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री माधव सिंह ध्रुव के निवास पर जाकर परिजनों से की भेंट

Chief Minister Shri Bhupesh Baghel visited family members of former Cabinet Minister Late Shri Madhav Singh Dhruv and met family members
  • रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद
  • मुख्यमंत्री ने श्री ध्रुव के साथ बिताए पलों को याद किया

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज माघ पूर्णिमा के अवसर पर सिहावा मेला में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने सबसे पहले अविभाजित मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री रह चुके स्वर्गीय श्री माधव सिंह ध्रुव के गृह ग्राम सिरसिदा में स्थित निवास के जाकर परिवारजनों से भेंट की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री ध्रुव के छायाचित्र पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने दिवंगत पूर्व मंत्री की पत्नी श्रीमती लागेश्वरी ध्रुव, पुत्र द्वय श्री पंकज ध्रुव एवम पन्ना ध्रुव, पुत्री श्रीमती अमिता ध्रुव, स्थानीय सरपंच एवं पुत्रवधू श्रीमती दिशा ध्रुव सहित अन्य परिजनों से आत्मीय भेंट की।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान अविभाजित मध्यप्रदेश में दिवंगत श्री ध्रुव के साथ बिताए पलों तथा उनके मार्गदर्शन का अनुभव साझा करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

उल्लेखनीय है कि श्री माधव सिंह ध्रुव अविभाजित मध्यप्रदेश के सिहावा विधानसभा क्षेत्र से वर्ष 1977 से 1993 के बीच चार बार विधायक रह चुकी हैं। इस दौरान वे वन, आदिम जाति कल्याण, पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक सहित नर्मदा घाटी परियोजना मंत्री तथा संसदीय सचिव के पद पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *