Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

चाइल्ड लाइन बिलासपुर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई के प्रयास से नवजात शिशु को मिला आश्रय

बिलासपुर से प्रकाश झा की रिपोर्ट

बिलासपुर – ग्राम उच्चभट्टी सीपत बिलासपुर में दिनाँक 02/01/2021 को ग्रमीणों को खेत मे बच्चे की रोने की आवाज सुनी जब जाकर देखा तो एक बालक को झोले में भरा एक बालक मिला था। उच्चभट्टी के सरपंच एवं सामाजिक कार्यकर्ता मुरित कौशिक जी के द्वारा मानवता का परिचय देते हुये नवजात शिशु को सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल बिलासपुर में उपचार हेतु भर्ती करवाया गया था। चाइल्ड लाइन बिलासपुर एवं जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर को सोशल मीडिया व डिजिटल मीडिया के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ।


इस घटना को गंभीरता से लेते हुये जिला बाल संरक्षण अधिकारी श्रीमती पार्वती वर्मा मार्गदर्शन में तत्काल चाइल्ड लाइन एवं जिला बाल संरक्षण के अधिकारियों के संयुक्त टीम के द्वारा सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रदीप सिहारे जी संपर्क किया गया। शिशु के स्वस्थ्य के विषय एव शिशु को भर्ती करवाने वाले के विषय मे जानकारी प्राप्त किया और शिशु को चाइल्ड लाइन बिलासपुर को सुपुर्द करने के लिये कहा गया ताकि नियम अनुशार कार्यवाही किया जा सके एवं डॉक्टर प्रदीप सिहारे जी के द्वारा मानवता का परिचय देते हुये शिशु का निःशुल्क उपचार किया गया और आज नवजात शिशु को सिहारे चिल्ड्रन हॉस्पिटल बिलासपुर के द्वारा विधिवत नवजात शिशु को चाइल्ड लाइन बिलासपुर को सकुशल सौप दिया गया । चाइल्ड लाइन बिलासपुर के द्वारा शिशु को अपने संरक्षण में लेकर शिशु का कोरोना जाँच के उपरांत माननीय बाल कल्याण समिति बिलासपुर के समक्ष प्रस्तुत कर समिति के आदेश पर नवजात शिशु को मात्र छाया सेवा भारती बिलासपुर में संरक्षण प्रदान करवाया गया। इस प्रक्रिया में जिला बाल संरक्षण इकाई महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर से गोवर्धन प्रसाद धीवर संस्थागत संरक्षण अधिकारी , चंद्रशेखर तिवारी काउंसलर चाइल्ड लाइन, बिलासपुर के डारेक्टर धनंजय अनुपम समन्वयक संदीप राव मोहिते ,टीम मेम्बर सोमालिया पटेल,जनक यादव, रवि वैष्णव का मत्वपूर्ण योगदान रहा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *